26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल बॉलीवुड में कदम रखा इन नए चेहरों ने, अब है अपनी किस्मत आज़माने को तैयार…

इस साल बॉलीवुड में कई नए चेहरों का आगाम हुआ।

3 min read
Google source verification

image

Ravi Gupta

Dec 25, 2017

Debut

नई दिल्ली। साल 2017 बॉलीवुड के लिए बहुत स्पेशल रहा। इस साल बॉलीवुड में कई नए चेहरों का आगाम हुआ। बात खास इसलिए भी है कि इनमें से कोई पाकिस्तानी कलाकार है तो कोई चीनी। हर कलाकार ने बड़ी ही बेबाकी से अपना प्रदर्शन किया। तो आइए देखते है कि साल 2017 में किन-किन नए चेहरों ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और अपने किरदार से हमारे दिल को जीता।  

Debut

इसमें सबसे पहला नाम आता है पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान का जो कि बॉलीवुड के बादशाद शाहरूख खान स्टारर फिल्म रईस में उनके विपरीत लीड रोल में नज़र आई।  

Debut

इसमें दूसरा नाम आता है सबा कमर का, ये भी एक पाकिस्तानी कलाकार है। सबा इस साल फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान खान के साथ नज़र आई।  

Debut

इस श्रेणी में तीसरा नाम जूजू का है। यह एक चीनी एक्ट्रेस है। जूजू इस साल सलमान खान द्वारा अभिनीत फिल्म ट्यूबलाईट में उनके साथ नज़र आई। इस फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया था।  

Debut

इस साल कनन गिल जो कि मशहूर कॉमेडियन है उन्होंने फिल्म नूर से डेब्यू किया। इस फिल्म में कनन, अभिनेत्री सोनाक्षी सिंहा के साथ नज़र आए।  

Debut

साल 2017 में डेब्यू करने वालों में अभिनेत्री निधि अग्रवाल का नाम भी शामिल है जो कि मुन्ना माईकल में टाईगर श्राफ के साथ नज़र आई। इस फिल्म में टाईगर माईकल जैक्सन के किरदार में नज़र आएं।  

Debut

अभिनेता सूरज शर्मा ने भी इस साल फिल्म फिल्लौरी के माध्यम से बॉलीवुड में अपना कदम रखा। हांलाकि रंगमंच की दुनिया में उन्होंने पहले ही कदम रख दिया था। जी हां फिल्म लाइफ ऑफ पाई में उन्होंने अभिनय किया था। फिल्लौरी में सूरज, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के संग नजर आए।  

Debut

मुस्तफा बर्मावाला जो कि फिल्म निर्देशक अब्बास के बेटे है इन्होंने फिल्म मशीन के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म का निर्देशन भी अब्बास मस्तान ने ही किया।