12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फ्लैशबैक-2017मुस्लिम महिलाओं के लिए ये साल रहा तोहफों से भरा, लिए गए ये अहम फैसले

कई ऐसे अहम फैसले लिए गए इस साल जो कि इन महिलाओं के हित में रहा।

3 min read
Google source verification
Laws

नई दिल्ली। हर साल किसी न किसी के लिए खास होता है क्योंकि वो साल उसके लिए बहुत कुछ ले आता है और जाते-जाते भी बहुत कु छ देकर जाता है। साल 2017 भी हम में से किसी के लिए बहुत अच्छा रहा वहीं ये साल किसी-किसी के लिए उतना खास नहीं रहा। हांलाकि बात अगर अच्छे की हो तो ये साल मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत ही अहम रहा। कई ऐसे अहम फैसले लिए गए इस साल जो कि इन महिलाओं के हित में रहा। आइए देखते है साल 2017 मुस्लिम संप्रदाय क ी महिलाओं के लिए किन वजहों से खास रहा...  

Laws

इस साल सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया गया जिसका इन महिलाओं ने खुलकर स्वागत किया और इसे लेकर जश्न का माहौल बना रहा।  

Laws

पहले देश के विभिन्न मुस्लिम संगठनो में महिलाओं की कोई भागीदारी नहीं होती थी लेकिन इस साल कई अहम मुद्दों की वजह से महिलाओं को भी इनमें से कई संगठनो में भाग लेना पड़ा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जमात-ए-इस्लामी हिंद जैसे संगठनों मे महिलाओं की भागीदारी बढ़ी।  

Laws

इस साल में महिलाओं को स्टेडियम में मैच देखने की भी आजादी मिली।सऊदी अरब में महिलाएं अब स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगी। हांलाकि इसकी शुरूआत अब 2018 से ही हो सके गी। इससे पहले सिर्फ पुरूषों को ही इस बात की आजादी थी।  

Laws

सरकार द्वारा इस साल हज यात्रा के नियमों में भी बदलाव लाया गया ,अब मुस्लिम महिलाएं बिना किसी पुरूष को साथ लिए ही हज की यात्रा पर जा सकेंगी। इसके लिए सिर्फ दो बातों का ध्यान रखना होगा, एक हर गु्रप में चार महिलाओं का होना आवश्यक है और दूसरा ये कि प्रत्येक महिला की उम्र 45 साल से उपर होनी चाहिए।  

Laws

साल 2017 में सऊदी अरब में महिलाओं के ड्राइविंग पर लगे बैन को भी हटा दिया गया। अभी तक सऊदी अरब में महिलाएं ड्राइविंग नहीं कर सकती थी। जून 2018 से यहां की महिलाएं ड्राइविंग कर सकेंगी।

Laws

सऊदी के स्टॉक बाजार में इस साल महिलाओं ने भी जमकर हिस्सा लिया। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ये यहां के सरकार द्वारा लिया गया एक अहम फैसला था।