
वन अमला लकड़ी की जब्ती बनाने मौके पर गया था
दमोह/ तेंदूखेड़ा. थाना क्षेत्र के सेलवाड़ा के समीपस्थ ग्राम महगुवां खुर्द में गुरूवार को ईंट भट्टा में उपयोग हो रही जंगल से काटकर लाई गई लकड़ी जब्त करने पहुंची तेंदूखेड़ा एसडीओ डॉ. रेखा पटेल की टीम पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने पथराव कर कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया। हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं। इस हमले में टीम में शामिल वनपाल सुशील श्रीवास्तव को गंभीर चोटें आईं हैं।
घटना के संबंध में घायल वनपाल सुशील श्रीवास्तव ने बताया है, कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि महगुवां खुर्द में ईंट भट्टो में जंगल की लकड़ी काटकर उपयोग की जा रही है। सुबह 9 बजे वनविभाग एसडीओ डॉ. रेखा पटैल, रेंजर ऋषि कुमार प्रजापति, डिप्टी रेंजर सतीश परासर सहित लगभग 35 लोगों का वन अमला लकड़ी की जब्ती बनाने मौके पर गया था। लकड़ी जब्ती की कार्रवाई अंतिम चरण में चल रही थी, लेकिन इसी दौरान धमेंद्र पिता हल्ले अहिरवाल, अर्जुन पिता हल्ले अहिरवार के साथ अन्य तीन लोगों के साथ महिलाओं ने पहले पथराव किया और फिर लाठी और कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया था। एसडीओ रेखा पटैल ने कहा कि 4 भट्टों की लकड़ी जब्त करने वन अमला मौके पर पहुंचा था। लेकिन कार्रवाई के दौरान करीब 15 लोगों ने पथराव कर दिया जिस कारण वनपाल को चोटें आईं हैं। हमारे द्वारा घटना की एफआइआर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। वहीं मौके से करीब 12 ट्राली जलाऊ लकड़ी की जब्ती बनाई गई है। इधर वन विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
Published on:
20 Jan 2022 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allदमोह
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
