12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल पर से गुजरती है हाई टेंशन लाइन, बच्चों के सर पर मंडरा रहा है खतरा, देखें तस्वीरें

यहां सर पर पढ़ाई ही का नहीं 33 हजार वाट का बोझ रहता है। जयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जोड़ला सीकर रोड स्थित रोड नम्बर 14 स्थित सरकारी स्कूल के परिसर में 33 हजार केवी के दो पोल लगे हुए हैं जिनके पास स्टूडेंट्स खेलते रहते हैं। इसी परिसर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ऑफिस भी हैं। इस स्कूल में लगभग 300 बच्चों से  भी अधिक छात्र छात्राएं पड़ते है जिनके  ऊपर हमेशा खतरे के 33 हजार केवी के बिजली के तार रहते हैं। लगता है प्रशासन को ना तो बच्चों का कोई ध्यान है ना ही बिजली का। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमनयहां सर पर पढ़ाई ही का नहीं 33 हजार वाट का बोझ रहता है। जयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल जोड़ला सीकर रोड स्थित रोड नम्बर 14 स्थित सरकारी स्कूल के परिसर में 33 हजार केवी के दो पोल लगे हुए हैं जिनके पास स्टूडेंट्स खेलते रहते हैं। इसी परिसर में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ऑफिस भी हैं। इस स्कूल में लगभग 300 बच्चों से  भी अधिक छात्र छात्राएं पड़ते है जिनके  ऊपर हमेशा खतरे के 33 हजार केवी के बिजली के तार रहते हैं। लगता है प्रशासन को ना तो बच्चों का कोई ध्यान है ना ही बिजली का। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

less than 1 minute read
Google source verification
High tension line over school

स्कूल के परिसर में लगा हाई टेंशन लाइन का पोल और पास ही खेलते बच्चे। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

High tension line over school

स्कूल परिसर में लगे हाई टेंशन लाइन के पोल और नीचे बना स्कूल। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

High tension line over school

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय भी वही हाई टेंशन लाइन के नीचे बना है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।