गर्मी से राहत के लिए गलता में बंदरों की अठखेली, देखें तस्वीरें
जयपुर के गलता जी इन दिनों गर्मी से बचने के लिए बंदरों का अड्डा बना हुआ है। दिन भर बंदर जानना और मर्दाना कुंड में नहाते दिख जाते है। हालांकि देख रेख के अभाव में जानना कुंड में गंदगी का भी अंबार लगा हुआ है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।