मुंबई। लता
मंगेशकर के सिने करियर के शुरूआती दौर में कई निर्माता- निर्देशक और संगीतकारों ने
पतली आवाज के कारण उन्हें गाने का अवसर नहीं दिया लेकिन उस समय एक संगीतकार ऎसे भी
थे, जिन्हें लता मंगेशकर की प्रतिभा पर पूरा भरोसा था और उन्होंने उसी समय
भविष्यवाणी कर दी थी। यह लड़की आगे चलकर इतना अधिक नाम क रेगी कि बडे से बडे
निर्माता-निर्देशक और संगीतकार उसे अपनी फिल्म में गाने का मौका देंगे। यह संगीतकार
थे-गुलाम हैदर।