गौ माता बीमार हो जाती है। अलवर जिला कलक्टर पुखराज सेन ने बुद्ध विहार स्थित कांजी हाउस का निरीक्षण कर प्रभावित गाय व नंदियों को दूसरे पार्ट में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कांजी हाउस से कीचड़ की सफाई बुलडोजर से करने के लिए नगर परिषद के सहयोगार्थ यूआईटी के द्वारा भी बुलडोजर व ट्रेक्टर की तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर के निर्देश पर पंहुची पशुपालन विभाग की टीम को उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक गोवंश के स्वास्थ्य की जांच करें। बीमार गायों का तुरंत उपचार प्रारंभ करें।साथ ही निर्देश दिए कि समय-समय पर कांजी हाउस व गौशालाओ का दौड़ाकर गायों की जांच व उपचार कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करे कि नगरपरिषद की सूचना पर तुरंत पशुपालन विभाग की टीम कांजी हाउस आए।