21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

कांजी हाउस में इतना कीचड़, कैसे रहती है यहां गौमाता, देखे वीडियो

इसे हटाने के लिए लगाने पडे़ पांच जेसीबी और दस ट्रेक्टरअलवर. नगर परिषद की ओर से शहर में संचालित कांजी हाउस गौशाला में बरसात के दौरान हालात इतने खराब होते हैं कि यहां गौ माता को कीचड में रहना पड़ता है। यहां कीचड इतना अधिक होता है कि कीचड से पैर भी नहीं उठ पाते हैं।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Jul 03, 2023

गौ माता बीमार हो जाती है। अलवर जिला कलक्टर पुखराज सेन ने बुद्ध विहार स्थित कांजी हाउस का निरीक्षण कर प्रभावित गाय व नंदियों को दूसरे पार्ट में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कांजी हाउस से कीचड़ की सफाई बुलडोजर से करने के लिए नगर परिषद के सहयोगार्थ यूआईटी के द्वारा भी बुलडोजर व ट्रेक्टर की तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर के निर्देश पर पंहुची पशुपालन विभाग की टीम को उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक गोवंश के स्वास्थ्य की जांच करें। बीमार गायों का तुरंत उपचार प्रारंभ करें।साथ ही निर्देश दिए कि समय-समय पर कांजी हाउस व गौशालाओ का दौड़ाकर गायों की जांच व उपचार कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करे कि नगरपरिषद की सूचना पर तुरंत पशुपालन विभाग की टीम कांजी हाउस आए।