20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिरण के बच्चे को दूध पिलाती बकरी

बीकानेर. वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में हिरण के बच्चे को बकरी का दूध पिलाकर बड़ा किया जा रहा है। बच्चा बकरी का दूध पीकर काफी स्वस्थ है। रेस्क्यू सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मी सीताराम ने बताया कि पहले इसके लिए बाहर से व्यवस्था की गई, लेकिन उससे बच्चा ज्यादा सरवाइव नहीं कर पा रहा था। फोटो : नौशाद अली

2 min read
Google source verification
Goat feeding milk to deer calf

हिरण के बच्चे को दूध पिलाती बकरी बीकानेर में वन्यजीव सप्ताह के दौरन एक हिरण के बच्चे की जान बचाने के लिए एक बकरी अपना स्तनपान करवा रही है।मां -बाप किस रूप में और कहां मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। राजस्थान जीव प्रेमियों की धरती के नाम से विख्यात है वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में कोई शख्स हिरण के बच्चे को सुपुर्द करके गया था। ऐसे में बच्चे के जीवन को बचाने के लिए अब उस बच्चे को बकरी का दूध पिलाकर बड़ा किया जा रहा है। रेस्क्यू सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मी सीताराम ने बताया पहले हिरण के बच्चो को बहार से लेकर दूध की व्यवस्था की जाती थी लेकिन उस दूध से बच्चे ज्यादा सरवाइव नहीं कर पाते थे। ऐसे में जब यह हिरण का बच्चा आया तो इसे दूध पिलाने के लिए एक बकरी की व्यवस्था की गई है। बच्चा बकरी का दूध पी रहा है। और काफी स्वस्थ भी है। फोटो नौशाद अली

Goat feeding milk to deer calf

बीकानेर. वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में हिरण के बच्चे को बकरी का दूध पिलाकर बड़ा किया जा रहा है। बच्चा बकरी का दूध पीकर काफी स्वस्थ है। रेस्क्यू सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मी सीताराम ने बताया कि पहले इसके लिए बाहर से व्यवस्था की गई, लेकिन उससे बच्चा ज्यादा सरवाइव नहीं कर पा रहा था। फोटो : नौशाद अली

Goat feeding milk to deer calf

बीकानेर में वन्यजीव सप्ताह के दौरन एक हिरण के बच्चे की जान बचाने के लिए एक बकरी अपना स्तनपान करवा रही है।मां -बाप किस रूप में और कहां मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। राजस्थान जीव प्रेमियों की धरती के नाम से विख्यात है वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में कोई शख्स हिरण के बच्चे को सुपुर्द करके गया था। ऐसे में बच्चे के जीवन को बचाने के लिए अब उस बच्चे को बकरी का दूध पिलाकर बड़ा किया जा रहा है। रेस्क्यू सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मी सीताराम ने बताया पहले हिरण के बच्चो को बहार से लेकर दूध की व्यवस्था की जाती थी लेकिन उस दूध से बच्चे ज्यादा सरवाइव नहीं कर पाते थे। ऐसे में जब यह हिरण का बच्चा आया तो इसे दूध पिलाने के लिए एक बकरी की व्यवस्था की गई है। बच्चा बकरी का दूध पी रहा है। और काफी स्वस्थ भी है। फोटो नौशाद अली