
हिरण के बच्चे को दूध पिलाती बकरी बीकानेर में वन्यजीव सप्ताह के दौरन एक हिरण के बच्चे की जान बचाने के लिए एक बकरी अपना स्तनपान करवा रही है।मां -बाप किस रूप में और कहां मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। राजस्थान जीव प्रेमियों की धरती के नाम से विख्यात है वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में कोई शख्स हिरण के बच्चे को सुपुर्द करके गया था। ऐसे में बच्चे के जीवन को बचाने के लिए अब उस बच्चे को बकरी का दूध पिलाकर बड़ा किया जा रहा है। रेस्क्यू सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मी सीताराम ने बताया पहले हिरण के बच्चो को बहार से लेकर दूध की व्यवस्था की जाती थी लेकिन उस दूध से बच्चे ज्यादा सरवाइव नहीं कर पाते थे। ऐसे में जब यह हिरण का बच्चा आया तो इसे दूध पिलाने के लिए एक बकरी की व्यवस्था की गई है। बच्चा बकरी का दूध पी रहा है। और काफी स्वस्थ भी है। फोटो नौशाद अली

बीकानेर. वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में हिरण के बच्चे को बकरी का दूध पिलाकर बड़ा किया जा रहा है। बच्चा बकरी का दूध पीकर काफी स्वस्थ है। रेस्क्यू सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मी सीताराम ने बताया कि पहले इसके लिए बाहर से व्यवस्था की गई, लेकिन उससे बच्चा ज्यादा सरवाइव नहीं कर पा रहा था। फोटो : नौशाद अली

बीकानेर में वन्यजीव सप्ताह के दौरन एक हिरण के बच्चे की जान बचाने के लिए एक बकरी अपना स्तनपान करवा रही है।मां -बाप किस रूप में और कहां मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। राजस्थान जीव प्रेमियों की धरती के नाम से विख्यात है वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में कोई शख्स हिरण के बच्चे को सुपुर्द करके गया था। ऐसे में बच्चे के जीवन को बचाने के लिए अब उस बच्चे को बकरी का दूध पिलाकर बड़ा किया जा रहा है। रेस्क्यू सेंटर में तैनात सुरक्षा कर्मी सीताराम ने बताया पहले हिरण के बच्चो को बहार से लेकर दूध की व्यवस्था की जाती थी लेकिन उस दूध से बच्चे ज्यादा सरवाइव नहीं कर पाते थे। ऐसे में जब यह हिरण का बच्चा आया तो इसे दूध पिलाने के लिए एक बकरी की व्यवस्था की गई है। बच्चा बकरी का दूध पी रहा है। और काफी स्वस्थ भी है। फोटो नौशाद अली