7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 लाख पौधे रोपकर बरकरार रखी जाएगी हरियाली

जयपुर. वन विभाग इस वर्ष 13 लाख पौधरोपण-बीजरोपण कराकर उदयपुर जिले को हरा-भरा बनाये रखने एवं प्राकृतिक सौंदर्य को निखारने के काम को आगे बढ़ाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Subhash Raj

Jul 14, 2020

greenery

13 लाख पौधे रोपकर बरकरार रखी जाएगी हरियाली

इस वर्ष कुल 1771.06 हैक्टेयर वन भूमि पर 7.09 लाख पौधारोपण एवं 5.91 लाख बीजारोपण/कङ्क्षटग रोपण का कार्य कराया जाएगा। वन विभाग के अलावा अन्य विभाग यथा-जिला परिषद् 1 लाख, नगर विकास प्रन्यास 25 हजार, शिक्षा विभाग (प्रारम्भिक व माध्यमिक) 1.60 लाख, उप निदेशक कृषि 1.75 लाख, खान एवं भू-विज्ञान विभाग 1.25 लाख, एनएचएआई 0.50 लाख, रीको 0.20 लाख, प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल 10 हजार, नगर निगम 20 हजार, पीड्ब्यलूडी 25 हजार, रेलवे 25 हजार, पशुपालन 12 हजार, आरएसएमएम 15 हजार, स्काउट-गाइड 15 हजार के अतिरिक्त अन्य विभागों सहित कुल 8.06 लाख पौधारोपण के लक्ष्य आवंटित किए गए। इसी प्रकार जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं हेतु हिन्दुस्तान जिंक लि. 35 हजार, सेवा मन्दिर 52 हजार, एफईएस 84 हजार लाख सहित अन्य संस्थाओं के लिए कुल 1.88 लाख पौधारोपण के लक्ष्य आवंटित किए गए। पौधारोपण हेतु वन विभाग की उदयपुर जिले में स्थित विभिन्न नर्सरियों में कुल 18.446 लाख पौधे वितरण हेतु उपलब्ध है। नर्सरीवार उपलब्ध पौधों की सूची संबंधित अधिकारी एवं प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसी प्रकार जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं हेतु हिन्दुस्तान जिंक लि. 35 हजार, सेवा मन्दिर 52 हजार, एफईएस 84 हजार लाख सहित अन्य संस्थाओं के लिए कुल 1.88 लाख पौधारोपण के लक्ष्य आवंटित किए गए।