मुंबई।
ऎश्वर्या राय बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मों
में अभिनेत्रियों को महज शोपीस के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की परंपरागत सोच को न
सिर्फ बदला बल्कि बालीवुड को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष पहचान भी दिलाई।
ऎश्वर्या का जन्म 01 नवंबर 1973 को मैंगलोर में हुआ। कुछ वर्ष के बाद उनका परिवार
मुंबई आ गया। जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। ऎश्वर्या की इच्छा
आर्किटेक्ट बनने की थी, लेकिन बाद में उनका रूझान मॉडलिंग की ओर हो गया। वर्ष 1994
में ऎश्वर्या ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें मिस इंडिया
वल्र्ड के खिताब से नवाजा गया।