16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे गर्ल ऎश्वर्या राय: इन नीली आखों का है हर कोई दीवाना

वर्ष 1994 में ऎश्वर्या ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें मिस इंडिया वल्र्ड के खिताब से नवाजा गया।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Oct 31, 2015

aishwarya birthday

aishwarya birthday

मुंबई।
ऎश्वर्या राय बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने फिल्मों
में अभिनेत्रियों को महज शोपीस के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की परंपरागत सोच को न
सिर्फ बदला बल्कि बालीवुड को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष पहचान भी दिलाई।
ऎश्वर्या का जन्म 01 नवंबर 1973 को मैंगलोर में हुआ। कुछ वर्ष के बाद उनका परिवार
मुंबई आ गया। जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। ऎश्वर्या की इच्छा
आर्किटेक्ट बनने की थी, लेकिन बाद में उनका रूझान मॉडलिंग की ओर हो गया। वर्ष 1994
में ऎश्वर्या ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्हें मिस इंडिया
वल्र्ड के खिताब से नवाजा गया।

मिस वल्र्ड और बॉलीवुड में आगाज
मिस
वल्र्ड प्रतियोगिता में भारतीय सुंदरता का परचम पूरी दुनिया में लहराते हुए
ऎश्वर्या रीता फारिया के बाद मिस वल्र्ड का खिताब जीतने वाली वह दूसरी भारतीय
सुंदरी बनी। इस प्रतियोगिता में उन्हें मिस फोटोजेनिक के खिताब से भी नवाजा गया।
वर्ष 1997 में ऎश्वर्या ने अपने सिने कैरियर की शरूआत तमिल फिल्म "रूअर" से की। इसी
वर्ष ऎश्वर्या ने बालीवुड में भी कदम रखा और बॉबी देओल के साथ "और प्यार हो गया"
में काम किया। दुर्भाग्य से यह फिल्म टिकट खिड़की पर विफल साबित हुई।

सलमान
की हीरोइन बनकर चमका सितारा
वर्ष 1999 में संजय लीला भंसाली की सलमान और अजय
स्टारर फि ल्म "हम दिल दे चुके सनम" ऎश्वर्या राय के सिने करियर की महत्वपूर्ण
फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिये उन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार से
नवाजा गया। ऎश्वर्या की "हमारा दिल आपके पास है", "मोहब्बतें", "देवदास", "ताल"
जैसी कामयाब फिल्में भी प्रदर्शित हुई। "देवदास" के लिऎ दूसरीबार सर्वश्रेष्ठ
अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गई। इस फिल्म को कांस फिल्म
समारोह में विशेष स्क्रीनिंग के दौरान दिखाया गया।

डायरेक्शन भी
किया
वर्ष 2003 में ऎश्वर्या ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा और
फिल्म "दिल का रिश्ता" का निर्माण किया, लेकिन यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल नहीं
रही। वर्ष 2004 में ऎश्वर्या राय को गुरिन्दर चड्ढा की अंग्रेजी फिल्म "प्राइड एंड
प्रीजुडिस"और राज कुमार संतोषी की फिल्म "खाकी" में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ
काम करने का अवसर मिला। फिल्म में ऎश्वर्या ने अपने सिने करियर में पहली बार
नेगेटिव किरदार निभाया जो सिने दर्शको को काफी पसंद आया। वर्ष 2009 में फिल्म
क्षेत्र में ऎश्वर्या राय के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये उन्हें पदमश्री
पुरस्कार से सम्मानित किया गया । अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बाद अपने पारिवारिक
दायित्व को देखते हुए ऎश्वर्या ने फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया।

ये भी पढ़ें

image