जयपुर। जगदीश चंद्र बोस का जन्म आज ही के दिन 30 नवंबर, 1858 में बंगाल (वर्तमान बांग्लादेश) में ढाका जिले के फरीदपुर में हुआ था। बोस भारत के प्रसिद्ध भौतिकविद् तथा पादपक्रिया वैज्ञानिक थे। जगदीश चंद्र बोस ने कई महान ग्रंथ भी लिखे हैं, जिनमें से कुछ निम्नलिखित विषयों पर आधारित हैं, जैसे- सजीव तथा निर्जीव की अभिक्रियाएँ (1902), वनस्पतियों की अभिक्रिया (1906), पौधों की प्रेरक यांत्रिकी (1926) इत्यादि।