
हिण्डौनसिटी. रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की आवक-जावक के रिकॉर्ड संधारण के एक सदी से अधिक पुराना टीएसआर (ट्रेन सिग्नलिंग रजिस्टर) की गुरुवार से भारतीय रेलवे से अलविदा होने की शुरुआत हो गई। रेलवे इंफोर्मेशन सेंटर (क्रिस) द्वारा उपकरण स्थापित करने से हिण्डौनसिटी देश में पहला ऑनलाइन टीएसआर रेलवे स्टेशन बन गया। जहां से ट्रेनों के आवक और जावक का वास्तविक समय नेशनल टे्रन इन्क्वारी सिस्टम (एनटीईएस) पर सीधे अपलोड हो सकेगा। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन के महाप्रबंधक गिरीश पिल्लै आठ फरवरी को रेलवे स्टेशन पर देश में अपनी तरह के पहले ऑनलाइन सिस्टम का उद्घाटन करेंगे।
कोटा मण्डल के यातायात निरीक्षक पहलवान सिंह के नेतृत्व में आई क्रिस अभियंताओं की टीम ने रेलवे स्टेशन मास्टर कक्ष में कंट्रोल पैनल के पास कम्प्यूटर स्थापित कर दिया। जिसे रेलवे टेलीकॉम विभाग के एमसीएफ काडूराम मीणा व केके गुप्ता ने माइक्रोवेब ऑफिस के माध्यम से कम्प्यूूटर को ऑन लाइन क्रिस के सॉफ्टवेयर से जोड़ा गया। शाम करीब चार बजे से रेलवे में पहली बार ऑनलाइन टीआरएस की शुरुआत हुई। इसके तहत कम्प्यूटर स्क्रीन पर क्रिस सॉफ्टवेयर में ट्रेन सिग्नलिंग समय की ऑनलाइन एंट्री शुरुआत हो गई।
अब हिण्डौन से अपडेट होगा १३९
भारतीय रेलवे के यात्री पूछताछ कॉल सेंटर १३९ को हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन से भी अपडेट किया जा सकेगा। अब तक ड्यूटी स्टेशन मास्टर ट्रेन के आने व रवानगी के समय को कोटा स्थित मण्डल रेलवे कंट्रोलर को बताते थे, जहां से कंट्रोल कम्प्यूटर से १३९ कॉल सेंटर को समय की जानकारी देता है। ऑन लाइन टीआरएस होने से अब हिण्डौन से ही कॉल सेंटर में ट्रेन समय अपडेट हो सकेगा।
हिण्डौन के बाद देश के ६५० स्टेशनों की बारी
ऑनलाइन टीएसआर के मण्डल कोर्डिनेटर पहलवानसिंह ने बताया कि देश के आठ हजार ५०० रेल स्टेशनों में से भारतीय रेलवे प्र्रथम फेज में ६५० स्टेशनों पर टीएसआर को ऑनलाइन कर रहा है। इसमें कोटा मण्डल के ६३ रेल स्टेशनों पर टीएसआर को ऑन लाइन किया जाएगा। इसकी शुरुआत हिण्डौनसिटी रेलवे स्टेशन पर होगी।
स्टेशन मास्टर ले रहे टे्रनिंग
क्रिस से मुम्बई में जनवरी माह में प्रशिक्षण लेकर आए मण्डल कोर्डिनेटर कोटा मण्डल के स्टेशन मास्टरों को ऑनलाइन टीएसआर का प्रशिक्षा देेंगे। इसकी शुरुआत भी हिण्डौनसिटी स्टेशन से हुई है। कोर्डिनेटर ने बताया कि क्रिस ने रेलवे को मुम्बई, दिल्ली व कोलकाता यूनिट में बांटा है। कोटा मण्डल के स्टेशनों को मुम्बई यूनिट में शामिल किया गया है।
ऑनलाइन टीएसआर का ले रहे प्रशिक्षण
स्टेशन पर टीएसआर ऑनलाइन हो गई है। स्टेशन मास्टर इस कार्य का प्रशिक्षण ले रहे हैं। फिलहाल टीएसआर ऑनलाइन व ऑफ लाइन चल रही है। जीएस के उद्घाटन के बाद टीएसआर पेपर लैस हो जाएगी।
त्रिलोकचंद राजौरा
स्टेशन अधीक्षक पश्चिम-मध्य रेलवे, हिण्डौनसिटी।
Published on:
01 Feb 2018 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
