अलवर. होली व धुलंडी तथा दूज का त्योहार जिले में परंपरागत व उत्साह पूर्वक मनाया गया। पहले दिन सोमवार को होलिका दहन किया गया तो अगले दिन मंगलवार को धुलंडी पर खूब रंग-गुलाल उड़ाई। बुधवार को दूज की पूजा की गई।
एकजुटता पर दिया जोर :
राजगढ. वैश्य महासमिति, वैश्य महिला महासमिति एवं वैश्य युवा महासमिति राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री राधा रमन विजय, जिला वैश्य महासम्मेलन समिति के उपाध्यक्ष देवीशंकर गुप्ता रहे। अध्यक्षता वैश्य महासमिति राजगढ़ अध्यक्ष लोकेश रावत ने की। होली के गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया।
फागोत्सव में बही कृष्ण भजनों की बयार :
पिनान. गढ़ीसवाईराम कस्बे के सीतारामजी बड़े मंदिर में नगरवासियों का फागोत्सव हुआ। मंदिर महंत रामअवतार शास्त्री ने मंदिर में विराजमान सीतारामजी की नयनाभिराम झांकी सजाकर पूजा की। स्थानीय कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। गायक जलङ्क्षसह कुमावत ने यशोदा मैया तेरो कन्हैया…भजन की प्रस्तुति दी। मानङ्क्षसह चौहान ने भी भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब नचाया। तीन घण्टे चले फागोत्सव में भजनों पर भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए। महेश खण्डेलवाल ने ठण्ड़ाई बांटी। इ
श्याम के संग खेली होली खैरथल. कस्बे के पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री श्याम मंदिर में श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा के साथ अबीर गुलाल एवं विभिन्न प्रकार के रंगों के साथ होली खेली। डीजे की धुन पर श्याम भजनों पर नाचते गाते नजर आए। श्याम सेवा समिति खैरथल की ओर से ठंडाई का प्रसाद वितरित किया गया।