30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

गूलर के बास में भीषण हादसा तीन युवकों की मौत

पुलिस ने बताया कि मालाखेड़ा क्षेत्र के पाडलिया गांव निवासी जमशेद (30) पुत्र साहबुदीन शनिवार शाम लगभग पांच बजे मोटरसाइकिल से अपने ससुराल दौसा जिले के मण्डावर क्षेत्र के रींझवास नांगल जा रहा था। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के झालाटाला गांव निवासी अशोक कुमार मीना (33) पुत्र रामावतार मीना व उसका साथी महेन्द्र जांगिड़ (30) पुत्र छज्जूराम जांगिड़ को मोटरसाइकिल से राजगढ़ छोडऩे के लिए जा रहा था।

Google source verification


एक जा रहा था ससुराल, दूसरा युवक दोस्त को छोडऩे राजगढ़ जा रहा था

राजगढ़. अलवर-करौली नेशनल हाइवे स्थित माचाडी-डोरोली सड$क मार्ग के मध्य गूलर बस स्टैण्ड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मालाखेड़ा क्षेत्र के पाडलिया गांव निवासी जमशेद (30) पुत्र साहबुदीन शनिवार शाम लगभग पांच बजे मोटरसाइकिल से अपने ससुराल दौसा जिले के मण्डावर क्षेत्र के रींझवास नांगल जा रहा था। वहीं दूसरी ओर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के झालाटाला गांव निवासी अशोक कुमार मीना (33) पुत्र रामावतार मीना व उसका साथी महेन्द्र जांगिड़ (30) पुत्र छज्जूराम जांगिड़ को मोटरसाइकिल से राजगढ़ छोडऩे के लिए जा रहा था। रास्ते में माचाड़ी-डोरोली सड$क मार्ग के बीच गूलर के बस स्टैण्ड के पास दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में जमशेद की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरी बाइक पर सवार अशोक कुमार मीना व महेन्द्र जांगिड़ गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को राजगढ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: सड$क हादसे में तीन युवकों की मौत से उनके परिजनों में शोक छा गया। तीनों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
हरसौली ञ्च पत्रिका. कस्बे के फाटक संख्या 86 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार था। जानकारी मिलने पर जीआरपी थाना व आरपीएफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर सोमेंद्र कुमार ने बताया कि इंटरसिटी की चपेट में आए व्यक्ति की पहचान साठ वर्षीय कुंदनलाल पुत्र रामजीलाल निवासी सालखर थाना खैरथल के रूप में हुई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खैरथल सेटेलाइट हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया है।