20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : अब रेलवे चलाएगा 180 पर्यटन ट्रेन, Bharat Gaurav Train को मिलेंगे 3000 कोच

भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्री ट्रेन (Passenger Train), मालगाड़ी (Freight Train) के बाद अब पर्यटन ट्रेन (Tourism Train) चलाने जा रहा है। यह पूरी तरह से अलग क्षेत्र होगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) और राज्य निगमों की तरह अब देश का कोई भी व्यक्ति ट्रेनों को किराए पर लेकर अपने अनुसार पर्यटन यात्रा की योजना बना सकता है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र में जर्बदस्त उछाल देखा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ujjain_train_pm_modi.png

अब रेलवे चलाएगा 180 पर्यटन ट्रेन

जयपुर

भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्री ट्रेन (Passenger Train), मालगाड़ी (Freight Train) के बाद अब पर्यटन ट्रेन (Tourism Train) चलाने जा रहा है। यह पूरी तरह से अलग क्षेत्र होगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) और राज्य निगमों की तरह अब देश का कोई भी व्यक्ति ट्रेनों को किराए पर लेकर अपने अनुसार पर्यटन यात्रा की योजना बना सकता है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद पर्यटन क्षेत्र में जर्बदस्त उछाल देखा जा रहा है।

टूर आपरेटर तय करेंगे किराया
सबसे खास बात यह है कि इसे किराए पर लेने वाला व्यक्ति अपने हिसाब से पूरी पर्यटन यात्रा का किराया तय कर सकता है।'भारत गौरव ट्रेन' (Bharat Gaurav Train) नाम की इन ट्रेनों को किराए पर लेने के लिए भारतीय रेल बोर्ड का नियम, शर्त और न्यूनतम किराया लागू रहेगा। यात्री, माल ढुलाई के बाद रेलवे पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा सेगमेंट शुरू करने जा रहा है।

हर कोच के लिए यही सुविधा
इन ट्रेनों में यह सुविधा किसी भी शयनयान या वातानुकूलित श्रेणी में सामान रूप से लागू होगी। देश की 180 ट्रेनों को भारत गौरव ट्रेन में तब्दील करने की योजना है। ऐसे में पर्यटन यात्रा के लिए अब लोगों 3000 से ज्यादा कोच मिलेंगे। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए आवदेन की प्रक्रिया घोषणा के ठीक बाद मंगलवार को ही शुरू कर दी है।