
ITBP Constable
ITBP recruitment 2023 : भारत-तिब्ब्त सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan Border Police Force) (आइटीबीपी) (ITBP) ने ग्रुप सी में कांस्टेबल/जनरल ड्यूटी (Constable/ General Duty) (Sports Quota) के अराजपत्रित और गैर-मंत्रिस्तरीय पदों पर भर्ती के लिए मेधावी खिलाडिय़ों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 71 पदों को भरा जाएगा। इनमें से पुरुष और महिलाओं के लिए क्रमश: 45 और 26 पद हैं। सभी पद अस्थायी हैं जिन्हें बाद में स्थायी किया जा सकता है। यह भर्ती हॉकी, कब्बड़ी, फुटबॉल सहित विभिन्न खेलों के लिए निकाली गई है। पदों की संख्या संभावित है जिन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
आयु सीमा
आवेदन मिलने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विभागीय कर्मचारियों को भी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
स्पोट्र्स कोटा के तहत कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करना होगा आवेदन
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष उत्तीर्ण अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर लॉगिन कर 21 मार्च (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को संबंधित खेल के सर्टिफिकेट/दस्तावेज की कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
चयन प्रक्रिया
जिन अभ्यर्थियों ने 1 जनवरी, 2021 से 21 मार्च, 2023 के बीच संबंधित खेलों में हिस्सा लिया था, वे ही चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। चयन शारीरिक मानक परीक्षण, ट्रायल टेस्ट (हॉकी, कबड्डी, फुटबॉल और घुड़सवारी) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
Published on:
23 Feb 2023 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
