जयपुर में दिन भर रिमझिम बारिश का दौर रहा। ऐसे में बारिश कभी तेज तो कभी धीरे आती रही। हालांकि रिमझिम बारिश के चलते सड़को पर बारिश का पानी नहीं भरा। लोगो के आवागमन में भले ही परेशानी हुई पर सड़को पर जाम नहीं दिखा। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।