जयपुर। राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत सोमवार को परशुरामद्वारा की बावड़ी में लोगों ने श्रमदान किया। सुबह आठ बजे से लेकर दस बजे तक लोगों ने बावड़ी की सफाई की। इसके बाद विचार गोष्ठी ने क्षेत्रीय पार्षद भूपेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि कभी बावड़ी जीवनदायिनी होती है। यह हमारी विरासत हैं। इसे संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
्रकार्यक्रम में श्रमदान में कदम्ब कुंड पर्यावरण समिति अध्यक्ष आशीष भट्ट, राष्ट्रवादी विचार मंच प्रदेश संयोजक सुमेरमल मौसूण, मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सचिव हेमंत सोनी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, समाजसेवी उपेंद्र सिंह कुशवाहा, रेणुका सोनी, दीपक धीर, मुकेश पारीक, मुकेश सैनी, सत्य नारायण मित्तल, वीरेंद्र खरडिय़ा, मुकेश खंडेलवाल, अक्षय मित्तल, भरत गुर्जर ने श्रमदान किया।
ऐतिहासिक धरोहर हैं बावड़ी
ताल कटोरा विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी ने कहा कि बावड़ी के पानी का उपयोग वर्ष भर किया जाता था। ये जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर हैं।
वहीं, जय भारत जन चेतना मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर ने कहा कि बरसात से पहले बावडिय़ों की साफ सफाई बेहद जरूरी है। पत्रिका की इस मुहिम से कई बावड़ी अपने पुराने स्वरूप में लौटी हैं।