जावेद अख्तर ने कहा कि यश चोपडा साहब मेरे घर आए और उन्होंने मुझसे कहा कि वह सिलसिला फिल्म बना रहे हैं और मुझे गाने लिखने चाहिए।
नई दिल्ली। प्रसिद्ध लेखक और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को हृदयनाथ मंगेशकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उनको हृदयेश आर्ट्स की 28 वीं जयंती और प्रख्यात संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर की 80 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। इस दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि क्योंकि यह पुरस्कार मंगेशकर परिवार की ओर से है, इस लिए यह उनके लिए सर्वोच्च पुरस्कारों से में से एक है। जावेद ने लता मंगेशकर का जिक्र करते हुए कि उन्होंने एक गीतकार के रूप में रूप में मेरे साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पुरानी यादें की ताजा
इस दौरान जावेद अख्तर ने अपनी शुरुआती दौर की यादों का जिक्र करते हुए कहा कि यश चोपडा साहब मेरे घर आए और उन्होंने मुझसे कहा कि वह सिलसिला फिल्म बना रहे हैं और मुझे गाने लिखने चाहिए। लेकिन तब मैंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं केवल अपने लिए कविताएं और पटकथा लिखता हूं। लेकिन चोपड़ा जी की जिद के आगे में हार गया और इस तरह उन्होंने मुझे एक लेखक से गीतकार बना दिया। जावेद अख्तर ने कहा कि इसके काफी बाद मुझे पता चला कि लता मंगेशकर ने ही चोपड़ा को मेरे पास भेजा था और सिलसिला के लिए मुझसे गीत लिखवाने की बात कही थी। यही नहीं लता मंगेशकर ने भी जावेद अख्तर की सराहना करते हुए उनके जैसे गीतकार के गीत गाना अपने लिए फक्र की बात बताया।
जंजीर के लिए मिला पहला पुरस्कार
जावेद अख्तर ने इस पुरस्कार से काफी उत्साहित नजर आए। इस पुरस्कार ने मानों उनकों उनके शुरुआती दिनों में पहुंचा दिया हो। जावेद ने बताया कि यह पुरस्कार उनके जीवन में कुछ यूं भी अहम मायने रखता है कि इसी सभागार में उन्हें फिल्म जंजीर के लिए पहला पुरस्कार मिला था। उन्होंने कहा कि मैंने कई पुरस्कार ग्रहण किये लेकिन यह सबसे खास है। मंगेश परिवार से पुरस्कार मिलना अविश्वसनीय है, आप उनके बगैर भारत के संगीत के बारे में सोच भी नहीं सकते।