29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

जेडीए की मर्जी… ग्रीन बेल्ट उजाड़ रहे … मकान नहीं, फिर भी बना दी 200 फीट चौड़ी सड़क

पहले जमीन रियायती दर पर ली, फिर मुख्य सड़क पर ले आए भूखंड को, चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए जगतपुरा में बिछा दी सड़क, प्रभावितों की नहीं हो रही सुनवाई  

Google source verification

जगतपुरा में जेडीए की मनमानी जारी है। चहेतों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और ग्रीन बेल्ट में लगे वर्षों पुराने पेड़ों को उखाड़ा जा रहा है। सिरोली होते हुए गोनेर को जाने वाली 160 फीट की सड़क पर जोन नौ के अधीक्षण अभियंता ने ग्रीन बेल्ट को ही गायब कर दिया। जिस भूखंड के सामने ऐसा किया गया वो रियायती दर पर दिया गया है। ऐसे में अधीक्षण अभियंता तरुण सिंघल की मेहरबानी से सर्विस रोड पर आने वाला भूखंड मुख्य सड़क पर आ गया। जबकि, इस तरह की कार्रवाई करने से पहले सक्षम स्तर से अनुमति लेनी होती है।


डिवाइडर से ग्रीनरी हो रही गायब
जगतपुरा की हाईटेंशन लाइन रोड पर ग्रीनरी गायब की जा रही है। जबकि, यहां के डिवाइडर पर अच्छी ग्रीनरी है और कई जगह तो बड़े पेड़ भी हैं। कुछ दिन पहले जेडीए ने नई स्ट्रीट लाइट भी लगाई हैं। लेकिन, पेड़ कौन हटा रहा है? इस बारे में जेडीए के जोन अभियंताओं को कोई जानकारी ही नहीं है।

जिम्मेदार बोले…
जिस जगह ग्रीन बेल्ट को हटाया गया है, वहां सर्कल बनाने का प्लान था। जमीन न मिलने की वजह से सर्कल नहीं बन पाया। -तरुण सिंघल, एक्सईएन, जेडीए

इधर, 200 फीट की सड़क पर खर्चे 1.80 करोड़
रामेश्वर धाम कॉलोनी से गुजरने वाली 200 फीट की सेक्टर रोड को लेकर भी विवाद है। लोगों का आरोप है कि सड़क का अलाइनमेंट बदल दिया गया है। पृथ्वीराज नगर क्षेत्र की कॉलोनियों में जेडीए पेयजल और सीवर लाइन डाले जाने के बाद सड़क बना रहा है और यहां करीब 700 मीटर में 200 फीट चौड़ी सड़क बना दी। इस पर जेडीए ने 1.80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जबकि, यहां एक भी मकान नहीं है। इसी मामले में जेडीए ट्रिब्यूनल ने आदेश दिया है कि डिमार्केशन किए बगैर सड़क का निर्माण नहीं करें।