
उपद्रव के कारण तीन माह में बदल दिए करौली के कलक्टर,उपद्रव के कारण तीन माह में बदल दिए करौली के कलक्टर,उपद्रव के कारण तीन माह में बदल दिए करौली के कलक्टर
उपद्रव के कारण तीन माह में बदल दिए करौली के कलक्टर
अंकितसिंह होंगे नए कलक्टर, बांसवाडा से आकर संभालेंगे कार्यभार
करौली. 35 वर्षीय अंकित कुमार सिंह करौली के नए जिला कलक्टर होंगे। 69 आईएएस अधिकारियों की जारी की गई सूची में उनको यहां स्थानान्तरित किया गया है। वे शुक्रवार रात तक करौली पहुंचने के बाद शनिवार को सुबह अपना दायित्व संभालेंगे। सिंह वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी है और जुलाई 20 से बांसवाडा कलक्टर पद पर कार्यरत रहने के बाद अब करौली में पदस्थापित किया गया है। मूल तौर पर उत्तर प्रदेश के निवासी अंकित कुमार सिंह इलेक्ट्रॉनिक और कम्यूनिकेशन से बीटेक करने के बाद आईएएस बने हैं। बांसवाडा में कलक्टर पद पर रहने के दौरान उन्होंने गांवों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा के जरिए से गांवों में खेल स्टेडियम बनाने का नवाचार किया, जो काफी सराहया गया है। उल्लेखनीय है कि यहां से स्थानान्तरित किए गए जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत को तीन माह पहले ही यहां लगाया गया था। माना जा रहा है कि करौली में हुए उपद्रव के कारण उन पर गाज गिरी है। हालांकि उपद्रव के बाद से ये तय माना जा रहा था कि इस मामले में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों सरकार बदल सकती है। वैंस उपद्रव होने के बाद जिला कलक्टर में फील्ड में आकर स्थिति को नियंत्रणमें लेने का प्रयास किया लेकिन माना जा रहा है कि सरकार के पास फीड बैक सही नहीं पहुंचा। कलक्टर के स्थानान्तरण के बाद माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों का भी स्थाननान्तरण होगा। फिलहाल करौली में कफर््यू चल रहा है । इसमें 12 घंटे की ढील दी जा रही है।
Published on:
15 Apr 2022 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
