
उत्कृष्ट कार्यों के लिए कलक्टर सिहाग को मिला योग्यता प्रमाण पत्र
करौली. उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को राज्य स्तरीय योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को बुधवार को प्रदेश के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
यह प्रशस्ति पत्र बुधवार शाम जिला कलक्टर कक्ष में भरतपुर संभागीय आयुक्त पीसी बैरवाल ने जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को प्रदान किया। संभागीय आयुक्त ने कलक्टर को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए उनकी प्रशासनिक दक्षता की सराहना की। इस मौके पर आईएएस अधिकारी धीरज सिंह, एडीएम परशुराम मीना भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग का राजकार्य उत्कृष्टता और बेहतर कार्य निष्पादन के लिए राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन किया गया था।
उल्लेखनीय है कि करौली जिला कलक्टर सिहाग का राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनीटरिंग और कुशल प्रबंधन ने लिए योग्यता प्रमाण पत्र के लिए चयन किया गया था।
Published on:
01 Sept 2021 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकरौली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
