करौली. भरतपुर संभाग के नवपदस्थापित आईजी रूपिन्दर ङ्क्षसह बुधवार को करौली दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और एएसपी सुरेश जैफ से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। साथ ही एसपी कार्यालय में अपराध नियंत्रण बैठक में जिले के पुलिस अधिकारियों से लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, अपराध नियंत्रण के साथ ही पुलिस ने अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास को कायम रखने का संदेश दिया।
इस दौरान आईजी ने कहा कि उनका जोर कम से कम संसाधनों में भी तकनीक के तालमेल से अधिक से अधिक कार्य करने पर रहेगा। इस दौरान आईजी ने सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ से क्षेत्र की स्थिति को लेकर चर्चा की। आगामी दिनों में त्योहारों पर शांति और सामाजिक सद्भाव को लेकर भी चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद आईजी एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सभागार में जिले के एएसपी, डीएसपी, थाना अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पुलिस का मोटो अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास है। इसे कायम रखना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि फरियादियों को न्याय मिले। थानों में लंबित पड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण हो। साथ ही अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई समय-समय पर की जाए। आईजी ने पुलिस द्वारा पिछले दिनों एक ही दिन में बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस की पीठ थपथपाई और आगे भी अभियान जारी रखने के निर्देश दिए। इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर आईजी को पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।