26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

भोलेनाथ के जयकारों के साथ नर्मदा जल लेने रवाना हुए कावड़ यात्री

सावन माह में भोलेनाथ के जयकारों के साथ लगातार पांचवे वर्ष बरमान से नर्मदा जल लेने के लिए कावड़ यात्रा रामबाग मंदिर से रवाना हुई।

Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Aug 11, 2023

सागर. सावन माह में भोलेनाथ के जयकारों के साथ लगातार पांचवे वर्ष बरमान से नर्मदा जल लेने के लिए कावड़ यात्रा रामबाग मंदिर से रवाना हुई। महंत घनश्याम दास महाराज, वृंदावन बाग के महंत नरहरीदास महाराज और संत विपिन बिहारी महाराज ने कावड़ यात्रियों को वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ तिलक लगाकर रवाना किया। कावड़ यात्रा में लगभग 550 कावडि़ए शामिल हैं।

समस्त कावड़ यात्री एक साथ वेशभूषा में नाच गाकर रामबाग मंदिर से कोतवाली, तीनबत्ती, परकोटा से होते हुए दीनदयाल चौराहा से पहुंचे। जहां चार बस और ट्रक में सवार हुए यात्रियों को परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया। रजापूत ने कहा कि कावड़ यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन सभी जगह चाक-चौबंद व्यवस्था करेगा। विधायक शैलेंद्र जैन, पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया , पूर्व विधायक सुनील जैन, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, अमित दुबे, रामजी, मुकुल पुरोहित और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।

14 को वापस आएगी यात्रा
संयोजक हरिराम सिंह ठाकुर और अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने बताया कि 14 अगस्त को तुलसी फाउंडेशन की कावड़ यात्रा सागर में नर्मदा जल लेकर प्रवेश करेगी। शुक्रवार को यात्रा में हरिराम सिंह ठाकुर, शिवशंकर मिश्रा, डॉ वीरेंद्र पाठक, महेश साहू, अमित रामजी दुबे, मुकूल पुरोहित, सिंटू कटारे, अनिल दुबे, मधुर पुरोहित, मुकेश नायक, मुकेश साहू, डॉ उमेश सराफ, पप्पु तिवारी, नरेंद्र चौबे, लक्ष्मण सिंह, दीपक पौराणिक, पुष्पेंद्र यादव, प्रहलाद रैकवार, दिलीप रैकवार, नीरज पांडे, रवींद्र अवस्थी, बबलू उपाध्याय, विजय तिवारी, विजय पाठक, आनंद दिक्षित और हरीश बडोनिया आदि उपस्थित थे।