12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की कोर्ट में पेशी

Lalu prasad yadav: बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गुरुवार को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की कोर्ट में पेशी

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की कोर्ट में पेशी

रांची. बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की गुरुवार को रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी हुई।
रांची के डोरंडा कोषागार से 1994-95 में 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी और लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री कार्यकाल में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में धारा 313 के तहत उनका बयान दर्ज कराया जाना है।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में लालू प्रसाद के अलावा पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आर.के. राणा समेत 11 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे है।
इससे पहले आज लालू प्रसाद यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स के पेइंग वार्ड से कोर्ट परिसर लाया गया है। अदालत परिसर में लालू प्रसाद से मुलाकात करने और उन्हें देखने के लिए कई राजद कार्यकर्त्ता और समर्थक मौजूद थे।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में लालू प्रसाद के अलावा पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आर.के. राणा समेत 11 आरोपी ट्रायल फेस कर रहे है।