
लोकसभा चुनाव बिना उपद्रव शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाईं की जा रही हैं। पुलिस पिछले 11 दिन में 15750 लोगों के खिलाफ बांड ओवर कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर चुकी है।
मुरैना. जिले के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा आचार संहिता लगने के बाद 16 मार्च से 29 अप्रैल तक लगातार कार्रवाई की गई। इसके तहत लंबित 3833 स्थायी वारंट में से 1017 और लंबित 1726 गिरफ्तार वारंट में से 1226 की तामीली कराई जा चुकी है। वहीं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई धारा 107, 116 (3), 151, 110 के अंतर्गत 14136 प्रकरणों में 15750 मुल्जिम के विरुद्ध बांड ओवर कराया गया है। इस दौरान 119 आम्र्स एक्ट के प्रकरणों में 128 मुल्जिम को गिरफ्तार कर 145 अवैध हथियार तथा 202 राउंड जब्त किए जा चुके हैं।
471 आरोपी गिरफ्तार कर जब्त की 32.88 लाख की अवैध शराब
पुलिस ने जिले भर से अवैध शराब के 462 प्रकरण दर्ज किए हैं। जिनमें 471 आरोपी गिरफ्तार किया है। 6257.80 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 32 लाख 88 हजार 960 रुपए की जब्त की गई है। वहीं एनडीपीएस के कुल पांच प्रकरण दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 15.884 किग्रा गांजा कीमत 20 हजार 110 रुपए तथा स्मैक 141 ग्राम कीमत 14 लाख रुपए जब्त की है।
212 जिला बदर के प्रकरण पेश, 24 के आदेश जारी
आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत जिला बदर के 212 प्रकरण पेा किए गए जिनमें से 24 जिला बदर प्रकरण में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। 2.43 लाख के 45 इनामी, फरारी बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है।
संवेदनशील इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च
आगामी लोकसभा चुनाव का दृष्टिगत रखते हुए जिले के विभिन्न थानों के संवेदनशील इलाकों में जिला पुलिस बल एवं चुनाव आयोग द्वारा प्रदाय की गई बीएसएफ और सीआरपीएफ की कंपनी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।
अद्र्ध सैनिक बलों के अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिला मुरैना को प्रदाय की गई सीआरपीएफ की 06 एवं बीएसफ की 3 कंपनियों के अधिकारियों के साथ पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन मुरैना में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में समन्वय बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक के दौरान डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विक्रांत सारंग कमांडिंग ऑफिसर 148वीं बटालियन सीआरपीएफ, जितेन्द्र सिंह साही कमांडिंग ऑफिसर 53वी बटालियन बीएसएफ, अमित मिश्रा टू आई सी148वी बटालियन सीआरपीएफ, सुनील सिंह उप सेनानी 53वी वाहिनी बीएसएफ एवं अन्य सहायक सेनानी, कंपनी कमांडर, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, सूबेदार गजेन्द्र सिह परिहार आदि उपस्थित रहे।
Published on:
02 May 2024 03:27 pm

बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
