24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां वाउचर योजना: गर्भवती महिलाएं अब निजी सेंटर्स पर भी करा सकेंगी निशुल्क सोनोग्राफी

जिले में गर्भवती महिलाओं को अब सोनोग्राफी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा-वाउचर) योजना लागू करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि अलवर व खैरथल-तिजारा जिले में यह योजना अगस्त से शुरू होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Umesh Sharma

Jul 27, 2024

sonography

अलवर.

जिले में गर्भवती महिलाओं को अब सोनोग्राफी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए सरकार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा-वाउचर) योजना लागू करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि अलवर व खैरथल-तिजारा जिले में यह योजना अगस्त से शुरू होगी। इससे पहले इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत बारां, भरतपुर और फलौदी जिले में शुरू किया गया था। इसके बाद अब इसे प्रदेशभर में शुरू करने की तैयारियां की जा रही है। इसमें गर्भवती महिलाओं को क्यू-आर कोड आधारित ई-वाउचर मिलेगा। इससे योजना के तहत पंजीकृत प्रदेश के किसी भी सोनोग्राफी सेंटर पर निशुल्क सोनोग्राफी कराई जा सकेगी।

कम से कम एक सोनोग्राफी होगी नि:शुल्क

योजना के तहत जिन सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन क्षेत्रों में दूसरी या तीसरी तिमाही (3 से 6 अथवा 6 से 9 माह ) की गर्भवती महिलाओं की निजी सेंटर्स पर कम से कम एक सोनोग्राफी जांच निशुल्क हो सकेगी। इसके लिए निजी सेंटर्स को सरकार की ओर से एक सोनोग्राफी पर 450 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-सैटेलाइट अस्पताल में गर्भपात कराना अनाधिकृत, सीएमएचओ ने रोक लगाई

ऐसे मिल सकेगा योजना का लाभ

प्रत्येक महीने की 9, 18 व 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर दूसरी या तीसरी तिमाही की गर्भवती महिलाओं के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए जाने पर इसकी पीसीटीएस पोर्टल पर एंट्री होगी। इसके बाद संबंधित जिला अस्पताल अथवा पीएचसी व सीएचसी की ओर से महिला के मोबाइल पर ई-वाउचर भेजा जाएगा। इसके 30 दिवस की अवधि में गर्भवती महिला योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसी भी निजी सेंटर पर सोनोग्राफी करा सकेंगी।