18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जय वर्धमान गुणधीर सन्मति के दायक हो

कोटा. महावीर जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दो साल तक कोरोना की मार के कारण शहर में महावीर जयंती पर सार्वजनिक आयोजन नहीं हुए थे, लेकिन इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में पहले की कमी पूरी होती नजर आई। सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से आचार्य विनीत सागर के सान्निध्य में दशहरा मैदान में महवीर जयंती समारोह मनाया। इसमे शहर भर के समाज के लोग आए। आयोजन स्थल भगवान महावीर के संदेश व शिक्षाओं से जयकारों से गूंज उठा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Apr 16, 2022

जय वर्धमान गुणधीर सन्मति के दायक हो

शोभायात्रा में बैंड वादन करती महिलाएं

जय वर्धमान गुणधीर सन्मति के दायक हो

पूजा अर्चना करते मुनि विनीत सागर

जय वर्धमान गुणधीर सन्मति के दायक हो

महावीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

जय वर्धमान गुणधीर सन्मति के दायक हो

भगवान महावीर के जन्मकल्याणक के मौके पर जयपुर गोल्डन से शोभायात्रा निकाली गई।

जय वर्धमान गुणधीर सन्मति के दायक हो

सांस्कृतिक प्रस्तुति देती महिला