18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेड़ता विधायक पति पुष्कर पालिका जेईएन निलम्बित

काम में कोताही का आरोप, ईओ को दी धमकी

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Mar 26, 2023

suspended

जिला व्यापार उद्योग केंद्र के प्रबंधक निलंबित

पुष्कर. पुष्कर नगर पालिका में कनिष्ठ अभियंता पद पर कार्यरत नागौर के मेडता विधानसभा क्षेत्र की विधायक के पति रेशल सिंह को निलंबति कर दिया गया है। जेईएन पर अधिशाषी अधिकारी बनवारी लाल मीणा के साथ अभद्रता करने तथा मनमर्जी से काम करने की धमकी देने का आरोप है। मामले की जांच के बाद आरोपी जेईएन को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। ईओ को धमकी देने के आरोप में पुलिस में भी परिवाद दिया गया है।मिल रही थी शिकायतें

पुष्कर पालिका में नागौर जिले की मेडता विधायक के पति कनिष्ठ अभियंता रेशल सिंह के संबंध में पालिका प्रशासन को कार्यालय में मनमर्जी से आने तथा सरकारी योजनाें की क्रियान्विती में लापरवाही की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शुक्रवार को पालिका ईओ बनवारी लाल मीणा ने रेशल सिंह को बुलाकर सरकारी योजनाओं व प्रशासन शहराें के संग कार्यक्रम का काम करने की बात कही थी।अभद्रता का आरोप

ईओ मीणा का आरोप है कि चर्चा के दौरान जेईएन रेशल सिंह ने आवेशित होकर मेज ठोककर चिल्लाना शुरू कर अभद्रता करनी शुरू कर दी। इस दौरान पालिका का स्टाफ भी मौके पर आ गया। लेकिन जेईएन ईओ को धमकाता रहा। हंगामा होने पर उसे कार्यालय से बाहर जाने को कहने के बावजूद वह वहीं पर बैठकर मनमर्जी से काम करने पर अडा रहा। मीणा का आरोप है कि सिंह ने पालिका से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दी।जांच के बाद निलंबन

पालिका ईओ बनवारी लाल मीणा ने मामले की गंभीरता से जांच कराई। पालिका कर्मियों के बयान के बाद जेईएन रेशल सिंह को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उसके खिलाफ पुलिस में भी रिपोर्ट दी है।--इनका कहना है

जेईएन रेशल सिंह ने लोक सेवक पद के प्रतिकूल आचरण किया तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही की है। इसके साथ ही कार्यालय में अभद्रता व दुर्व्यवहार करते हुूए देख लेने की धमकी दी है। उसे निलम्बित करते हुए रिपोर्ट निदेशक स्वायत्त शासन विभाग सहित सरकार को भेज दी गई है।-

बनवारी लाल मीणा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुष्कर।