18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना को कंट्रोल करने खुलेंगे 20 फीवर क्लीनिक

गम्भीर रोगों से ग्रसित बुजुर्गों की सुरक्षा के लिये वृद्धजन सुरक्षा अभियान प्रारम्भ  

2 min read
Google source verification
corona3.png

MP government

जबलपुर। कोरोना के संक्रमण से गम्भीर रोगों से पीड़ित बुजुर्गों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये प्रशासन द्वारा एक बार फिर वृद्धजन सुरक्षा अभियान प्रारम्भ किया गया है । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान के तहत दूसरी लहर के दौरान चिन्हित 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमारबिडिटी वाले व्यक्तियों से कोरोना कंट्रोल रूम द्वारा मोबाइल फोन पर संपर्क कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली जा रही है । ऐसे बुजुर्गों को समय पर दवाईयॉं लेने एवं घर पर ही रहने तथा सभी जरूरी सतर्कता बरतने की सलाह दी रही है तथा लक्षण दिखाई देने पर तत्काल समीप के फीवर क्लीनिक जाकर चिकित्सकीय परामर्श लेने का आग्रह किया जा रहा है ताकि समय पर समुचित उपचार प्रारंभ हो सके और आवश्यकता हो तो हॉस्पिटलाइजेशन में देर न हो ।
ज्ञात हो कि कलेक्टर शर्मा की पहल पर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिले में चलाये गये वृद्धजन सुरक्षा अभियान के काफी सकारात्मक परिणाम दिखाई दिये थे। पिछली बार चलाये गये इस अभियान में 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले करीब 50 हजार से अधिक कोमारबिडिटी वाले वृद्धजनों को चिन्हित किया गया था तथा उनका डेटा संकलित किया गया था।

शहर में 20 और फीवर क्लीनिक खोले जाएंगे
कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुये शहर में फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ाकर 50 की जा रही है ।फीवर क्लीनिक बढाने के निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कल दमोह नाका स्थित कोरोना कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये हैं । नये फीवर क्लीनिक शहर के प्रमुख स्थानों एवं नगर निगम द्वारा संचालित सामुदायिक भवनों में खोले जाएंगे।
शहर में वर्तमान में 30 फीवर क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं । फीवर क्लीनिक की संख्या बढाने का उद्देश्य लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देने पर उपचार और टेस्ट कराने की सुविधा पास ही उपलब्ध कराने के हैं । इससे ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो सकेंगे तथा मौजूदा फीवर क्लीनिकों का भार भी कम होगा । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्टॉफ की नियुक्ति कर नये फीवर क्लीनिक शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये हैं ।