
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश के श्लोका मेहता से सगाई की खबरों ने पूरे देश को चौंका दिया।खबर तो ये भी है कि जून तक दोनो शादी भी कर लेंगे।गोआ के ताज विलेज में प्री इंगेजमेंट सेलीब्रेशन हुआ, जहां आकाश ने श्लोका को अंगूठी पहनाई।रविवार को आकाश और श्लोका की प्रीइंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें जब से सोशल मीडिया पर आईं तब से आकाश अंबानी और श्लोका मेहता गूगल पर टॉप ट्रेंड बन गए।
मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश के बारे में तो पहले भी खबरें आती रही हैं, कमोबेश सभी को पता है कि आकाश ही रिलायंस जियो के कर्ता-धर्ता है।आकाश को अक्सर आईपीएल मैचों के दौरान अपनी मां के साथ देखा गया है।लेकिन पूरे देश की दिलचस्पी इस बात में हैं कि आखिर ये श्लोका मेहता कौन हैं जो देश के सबसे रईस परिवार की बहू बनने वाली हैं।श्लोका का नाम इससे पहले कभी भी मीडिया के सामने नहीं आया।
श्लोका मेहता का नाम मीडिया के लिए भले ही नया हो, लेकिन आकाश और श्लोका एक-दूसरे के लिए अजनबी नहीं हैं।आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी स्कूल एक साथ पढ़ाई की है।
परिवार की बात करें तो श्लोका, हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं।रसेल की कम्पनी 'रोजी ब्लू', हीरा व्यापार में काफी रसूख रखती है और गुजरात के पाटन से संबंध रखने वाली मेहता फैमिली को अंबानी परिवार सालों से जानता है।इसके अलावा धीरूभाई अंबानी स्कूल में साथ पढ़ाई करने के कारण श्लोका और आकाश बचपन के दोस्त भी हैं। किताबों में दिलचस्पी रखने वाली श्लोका मीडिया की चमक-दमक से दूर रहती हैं।
11 जुलाई 1990 को पैदा हुईं श्लोका ने धीरूभाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई खत्म करने के बाद लंदन के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से लॉ में मास्टर्स किया और 2014से अपने पिता की कंपनी 'रोजी ब्लू' में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं।
श्लोका को समाज सेवा के कामों में गहरी रूचि है, और वो 'कनेक्ट फॉर' की को-फाउंडर भी हैं। 2015 में स्थापित ये संगठन समाज सेवी संगठनों के लिए स्वयंसेवक यानि volunteers तलाश करती है।
Updated on:
26 Mar 2018 11:43 am
Published on:
26 Mar 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
