6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर चौपासनी फिल्टर हाउस से जुड़े इन क्षेत्रों में कल नहीं आएगा पानी

जलापूर्ति से जुडी बड़ी खबर

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. चौपासनी फिल्टर हाउस में तकनीकी कार्यों के कारण 7 जुलाई रात से 8 जुलाई रात 12 बजे तक शटडाउन लिया जा रहा है। इसी कारण 8 जुलाई को होने वाली जलापूर्ति 9 को और 9 जुलाई को होने वाली जलापूर्ति 10 को होगी।

अधिशासी अभियंता सुनील हर्ष ने बताया कि शिव मंदिर एस.आर, कमला नेहरू नगर जीएसआर सुथला जीएसआर से संबधित क्षेत्र, कमला नेहरू नगर सेक्टर ए, बी, सी, डी एवं विस्तार, डिफेंस कॉलोनी, चांदणा भाखर, सूथला, ज्वाला विहार, हिंगलाज नगर, डीआइजी फिरोजखंा कॉलोनी, हुडको क्वार्र्टर, गुरों का तालाब का कुछ क्षेत्र, महावीर पुरम, शिक्षक कॉलोनी, पठानकोट, विजयनगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सभी एक से २५ तक सेक्टर, भटटी की बावडी, देवनगर चौकी से संबधित क्षेत्र, शास्त्री नगर समस्त सेक्टर, न्यू पॉवर हाउस रोड, हैवी इण्डस्ट्रीयल एरिया, हडडी मिल, मिल्कमैन कॉलोनी, सुभाष नगर, खेमे का कुआं, बासनी द्वितीय फेस, पालरोड के आसपास का सम्पूर्ण क्षेत्र, डीपीएस चौराहा, कनिष्का, आशापूर्णा व एम्स रोड कॉलोनियों में भी पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।