5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में अब सैर-सपाटा हुआ महंगा

विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में अब सैर-सपाटा हुआ महंगा

2 min read
Google source verification
विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में अब सैर-सपाटा हुआ महंगा

विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में अब सैर-सपाटा हुआ महंगा

जानिए किसका कितना लगेगा चार्ज, सफारी के अंदर बस में बैठे तो जेब होगी ढीली, देने होंगे 50 की जगह 100 रुपए, गोल्फ कार्ट में 6 पर्यटकों के बीच 400 रुपए लगेंगे

सतना। सर्दी की दस्तक के साथ ही मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में सैर-सपाटा महंगा हो गया है। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्डमुकुंदपुर जू प्रबंधन 11 नवंबर से नई दरें लागू कर रहा है। इससे पर्यटकों को थोड़ा जेब ढीली करनी पड़ेगी। यह निर्णय आगामी नए वर्ष 2025 को देखते हुए भी लिया गया है। अब एक व्यक्ति को सफारी भ्रमण का 100 रुपए देना होगा। वहीं गोल्फ कार्ट में 6 पर्यटकों के बीच 400 रुपए प्रवेश शुल्क लगेगी।

प्रवेश शुल्क 25 रुपए

जू संचालक ने बताया कि सफारी की नई दरें लागू हो गईं हैं। अब पर्यटकों को प्रवेश शुल्क पैदल भ्रमण के लिए 25 रुपए देना होगा। मुकुन्दपुर जू के अंदर साइकिल भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 40 रुपए लिए जाएंगे। गोल्फ कार्ट के भ्रमण की दर बढ़ाई गई है। ऐसे में प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त 60 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। 5 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 40 रुपए देना होगा।

5 साल से कम आयु के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क

5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। पूरी गोल्फ कार्ट (अधिकतम 6 व्यक्ति) के लिए 400 रुपए की प्रवेश शुल्क निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से सफारी भ्रमण (प्रति ट्रिप) पर व्यक्ति 100 रुपए, 5 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों की प्रवेश शुल्क 30 रुपए और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की प्रवेश निःशुल्क रहेगी।

पहले व अब के रेट में अंतर

टाइगर सफारी प्रबंधन की बेवसाइट के मुताबिक पहले प्रवेश शुल्क 20 रुपए थी। अब पर्यटकों को 25 रुपए देना होगा। साइकिल से सफारी भ्रमण का चार्ज 30 से 40 रुपए हो गया है। जबकि गोल्फ कार्ड का चार्ज 50 से 60 रुपए कर दिया गया है। सबसे ज्यादा शुल्क सफारी के अंदर वाहन भ्रमण की बढ़ा दी गई है। मतलब अब सीधे 50 रुपए से 100 रुपए देना होगा।