दुनिया की भागदौड़ में बस न छूट जाए, देखें तस्वीरें
जयपुर के नगर विस्तार के साथ अलग अलग रूट पर सिटी बसे और लो फ्लोर बसों की मांग बढ़ते जा रही है। कई रूट पर तो अधिक सवारी के चलते ज्यादा बसे चलती है वही कही कही बसे खाली ही खड़ी रह जाती है। ऐसे में एक बार दोबारा बसों के मैनेजमेंट की जरूरत लगने लगी गया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।