15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब क्यूआर कोड स्कैन करो और सीधे बताओ रेलवे को समस्या या सुझाव

Meri raay scheam of NWR : अब रेल यात्री मात्र एक क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे उत्तर पश्चिम रेलवे को अपने स्टेशन संबंधित किसी भी समस्या से अवगत करवा सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Suratgarh railway station

अब क्यूआर कोड स्कैन करो और सीधे बताओ रेलवे को समस्या या सुझाव

- उत्तर पश्चिम रेलवे की मेरी राय योजना
सूरतगढ़. अब रेल यात्री मात्र एक क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे उत्तर पश्चिम रेलवे को अपने स्टेशन संबंधित किसी भी समस्या से अवगत करवा सकेंगे। यह सब संभव होगा उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए लागू की गई मेरी राय योजना से ( north westren railway )। इसके माध्यम से रेल यात्री न केवल स्टेशन संबंधित समस्याओं से सीधे रेलवे मुख्यालय को अवगत करवा सकेंगे अपितु रेलवे को सीधे सुझाव भी प्रेषित कर सकते हैं ( Meri raay scheam )। इसकी मॉनिटरिंग सीधे मंडल स्थित कंट्रोल रूम से की जाएगी।

एनडब्यूआर की मेरी राय योजना के तहत बीकानेर मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी क्यूआर कोड लगने प्रारंभ हो गए हैं ( railway station )। सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मेरी राय योजना के तहत क्यूआर कोड के बोड्र्स स्थापित किए गए। सीएचआई कृष्णकुमार शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, मुख्य प्रवेश द्वार, सभी प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, बुकिंग सहित कुल 15 प्वाईंट्स पर क्यूआर कोड स्थापित किए गए हैं। यात्री असुविधा होने पर मात्र कोड स्कैन कर सीधे बीकानेर कंट्रोल रूम को समस्या से अवगत करवा सकेगा ( suratgarh railway station )। प्रत्येक क्यूआर कोड अपने निर्धारित स्थान को रेलवे की वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा। यात्री जैसे ही कोड स्कैन करेगा, उस जगह का विवरण दर्ज हो जाएगा। इसके बाद महज आधा घंटे के भीतर यात्री की समस्या का समाधान किया जाएगा ( SriGanganagar News )। स्टेशन अधीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर न सिर्फ अपनी शिकायत रेलवे कंट्रोल रूम को दर्ज करवा सकेंगे अपितु अपने सुझाव भी सीधे मुख्यालय को बता सकते हैं।