6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में अब ठिठुरन सहने को मजबूर नहीं होंगे मरीज

खबर का असर :- 23 हीटर लगे, 30 खरीदने के निर्देश, करीब सवा सौ कंबल पहुंचे अस्पताल- नाहटा अस्पताल प्रशासन ने ली सुध, मरीजों को मिली राहत

less than 1 minute read
Google source verification
patients will not be forced to endure chills in hospital

patients will not be forced to endure chills in hospital

बालोतरा. उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय नाहटा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को अब ठंड से निजात मिलेगी। उन्हें ठंड से बचाने के लिए अस्पताल में हीटर लगाए जा रहे हैं। राजस्थान पत्रिका ने गुरुवार के अंक में 'मरीज को घर से लाने होते हैं रजाई-कंबल, अस्पताल के बेड खस्ताहाल' शीर्षक से प्रकाशित किया, जिसमें राजकीय नाहटा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों, प्रसूताओं को ठंड से बचने के लिए महज एक कंबल दिया जा रहा है।

ठंड से नवजात एवं प्रसूता को बचाने के लिए परिजनों को घरों से रजाई लानी पड़ रही है। इस समस्या समाचार प्रकाशन किया, जिसके बाद हरकत में आए चिकित्सा विभाग ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के प्रयास शुरू किए। गुरुवार को अस्पताल प्रशासन ने जसोल सीएचसी से 40 कंबल मंगवाए।

इसके अलावा 81 कंबल महावीर इंटरनेशनल की ओर से अस्पताल को भेंट किए गए। अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में 23 हीटर लगाए गए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.बलराजसिंह पंवार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने 30 नए हीटर खरीदने के लिए आदेश दिए हैं, जो शुक्रवार तक आ जाएंगे।

इसके अलावा 150 नए कंबल खरीदने की प्रक्रिया भी चल रही है। रविवार तक नए कंबल भी खरीद लिए जाएंगे। पीएमओ ने बताया कि नए कंबल आने के बाद अस्पताल प्रशासन के पास करीब 350 कंबल रिजर्व में रहेंगे, जो मरीजों को मांग के अनुसार उपलब्ध करवाए जाएंगे।

पीएमओ ने बताया कि अस्पताल में मरीज की फाइल में एक प्रारूप भी रहेगा, जिसमें उसको दिए जाने वाले कंबलों का लेखा-जोखा रहेगा।

मरीजों को मांग के अनुरूप मिलेंगे कंबल-

वार्डों में हीटर लगाए जा रहे हैं। 150 नई कंबल की खरीद की जा रही है। मरीजों को मांग अनुसार कंबल उपलब्ध करवाएंगे।

- डॉ.बलराजसिंह पंवार, पीएमओ


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग