सागर. वेतनमान सहित अन्य मांगों के लिए पिछले 8 दिनों से कलम बंद हड़ताल कर रहे पटवारी संघ ने बुधवार को तिरंगा रैली निकाली। रैली में जिले के समस्त 573 पटवारी, किसान एवं कोटवार ने सहभागिता की। विभिन्न मांगों को लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली जिला पंचायत कार्यालय से शुरू हुई, जो लाल स्कूल गोपालगंज, सांसद निवास, गर्ल्स डिग्री कॉलेज, नगर निगम, पीली कोटी होते हुए कलक्टर कार्यालय में समाप्त हुई। यहां विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है की संपूर्ण प्रदेश के पटवारी 2800 ग्रेड पे सहित अन्य मांगों के लिए 28 अगस्त से कलम बंद हड़ताल कर रहे हैं। सागर जिले में भी पटवारी अपनी मांगों के लिए कलम बंद हड़ताल कर रहे हैं, जिससे निर्वाचन कार्य सहित अन्य शास्त्रीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं और ग्रामीण लोग भी अपने जमीन संबंधी कार्यों के लिए परेशान हो रहे हैं। तिरंगा रैली निकालते हुए पटवारी संघ के सदस्यों ने बताया कि सरकार के द्वारा हमारी मांगों को पूरा करने के लिए कई बार आश्वासन दिया, लेकिन आज तक हमारी मांगों पर सरकार के द्वारा गंभीरता के साथ विचार नहीं किया गया। संघ के अध्यक्ष शिवजीत कंग ने बताया कि रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। मधुकर शाह वार्ड रिचा गोंड एवं केशवगंज वार्ड पार्षद नीलोफर अंसारी द्वारा तिरंगा रैली का स्वागत किया गया।