19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कवियों ने दी मनभावन प्रस्तुतियां

Poets gave pleasing performances: वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र यादव आजाद को राष्ट्रीय कवि चौपाल सम्मान एवं स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification
कवियों ने दी मनभावन प्रस्तुतियां

कवियों ने दी मनभावन प्रस्तुतियां

दौसा. राष्ट्रीय कवि चौपाल शाखा दौसा के तत्वावधान में 34वीं काव्यगोष्ठी का आयोजन भगीरथ फुले सेवा समिति के अध्यक्ष हरकेश सैनी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र यादव आजाद को राष्ट्रीय कवि चौपाल सम्मान एवं स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

Poets gave pleasing performances


कार्यक्रम में बुद्धिप्रकाश महावर 'मन' ने सरस्वती वन्दना के साथ 'जिंदगी क्या है मैंने जाना हैÓ सुनाई।कृष्ण कुमार सैनी ने 'तू अगर इंसान है तो देवता मैं भी नहींÓ, मनोहरसिंह मीणाने जॉब हमारी भी कम नहीं जमाने में, अनुराग प्रेमी ने हम तो कवि हैं, सफर में रहते हैं, मुकेश कुमार मेघ ने कलमकार हूं धर्म निभाने निकला हूं रचना सुनाई।मीनाक्षी पारीक ने बेटियों पर छंद सुनाकर वाह-वाह लूटी।

Poets gave pleasing performances


राजेंद्र यादव आजाद ने माता-पिता की सेवा करना है धर्म तुम्हारा, धर्मेन्द्र कुमार सैनी ने खुशी जीवन की राहों में कितने मोड़ आते हैं, श्यामसिंह बंशीवाल ने हंसते-मुस्कुराते रहो यारों, चंद्रभान चंचल ने देश को स्वतंत्र कर आप तो चले गए तथा रानू गोठवाल ने सबकी बस एक सी कहानी है गजल सुनाई। इस दौरान अशोक सैनी, हरकेश सैनी, सुनील पारीक, मोहम्मद रफीक आदि मौजूद रहे।

Poets gave pleasing performances

सम्मान समारोह आयोजित


बांदीकुई. परशुराम सेना जिला एवं नगर कार्यकारिणी की ओर से रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर सीओ से एसपी बनने पर महेशचंद शर्मा को भगवान परशुराम एवं नवदुर्गा की प्रतिमा देकर अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि समाज के युवा लक्ष्य बनाकर मेहनत करें। उन्होंने युवाओं से कानून व यातायात नियमों की पालना करने एवं अपराधों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।

परशुराम सेना के पदाधिकारी महेशचंद शर्मा, जितेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रदीप जोशी, कुलदीप शर्मा, अशोक झाड़ोल्या, अशोक तिवाड़ी, धीरज शर्मा, तहसील अध्यक्ष देवेन्द्र बालावत, महेन्द्र शर्मा, साहिल मिश्रा, कमल हिंदू, शीलू शर्मा, मुकेश जैमन, दीपक तिवाड़ी आदि ने भी अभिनंदन किया।(नि.सं.)