करवर. कस्बे में पुलिस थाने को 12 साल बाद भी भवन नहीं मिल पाया है। ऐसे में पुलिस थाना पूर्व में संचालित एक विद्यालय के भवन में संचालित हो रहा है। जानकारी अनुसार करवर में वर्ष 2012 में पुलिस थाना स्वीकृत होकर कस्बे के अंदर स्थित प्राथमिक विद्यालय के भवन में संचालित हुआ था। कस्बे के अंदर परेशानियां व अनुपयोगी जगह होने के चलते 8 साल पहले वर्ष 2016 में जरखोदा रोड स्थित एक विद्यालय के भवन में पुलिस थाना को स्थानांतरित कर दिया । तभी से थाना यही संचालित हो रहा है। थाने के लिए आंतरदा रोड़ पर करीब पांच बीघा जमीन आवंटित है, लेकिन जगह की कमी के चलते 12 साल बाद भी थाने का भवन नहीं बन पाया है।
कस्बे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस थाना के लिए आवंटित भूमि पर भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार व संबंधित उच्चाधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हो पाई है। थाने के लिए आवंटित भूमि का विभाग के अधिकारी भी कई बार निरीक्षण कर ग्रामीणों को भवन निर्माण का आश्वासन दे चुके है। सीएलजी बैठकों में भी जनप्रतिनिधि इसकी मांग करते रहे है, लेकिन वर्ष 2022 तक बजट के अभाव में कार्य अटका रहा ओर अब जगह की कमी के चलते थाना भवन निर्माण कार्य रुका हुआ है। वर्तमान में संचालित भवन में आवास व्यवस्था व संसाधनों के लिए पर्याप्त कमरे नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आवंटन को लेकर प्रस्ताव भेजा
थानाधिकारी राजाराम जाट ने बताया कि थाना भवन के लिए आवंटित भूमि भवन के लिए पर्याप्त नहीं है। अन्य जगह भूमि आवंटन को लेकर प्रस्ताव भेजा हुआ है। जैसे भूमि आवंटित होती है, थाना भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।