27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

दिन में जनसुनवाई, रात को कलक्टर ने लगाई चौपाल

अलवर.जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार को दिनभर मिनी सचिवालय में जनसुनवाई करने के बाद रात को अलवर उपखंड के ग्राम साहोड़ी में रात्रि चौपाल लगाकर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को इन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

Google source verification

अलवर

image

Umesh Sharma

Jul 19, 2024

अलवर.जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार को दिनभर मिनी सचिवालय में जनसुनवाई करने के बाद रात को अलवर उपखंड के ग्राम साहोड़ी में रात्रि चौपाल लगाकर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को इन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलक्टर ने पेयजल, विद्युत, स्वास्थ, आंगनबाड़ी सेवाओं, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, मनरेगा, शिक्षा, रसद, पशुपालन व अन्य विभागों की सेवाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा, उपखण्ड अधिकारी अलवर जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।