20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

बरसात हो तो इस पक्षी की आवाज दिल को देती है सुकून, जानिए कौनसा पक्षी है वह

बरसात हो तो इस पक्षी की आवाज दिल को देती है सुकून, जानिए कौनसा पक्षी है वह अलवर. इन दिनों गर्मी के मौसम मेें भी सावन की तरह बारिश का मौसम बना हुआ है। बारिश होने से हर तरफ हरियाली हो रही है। इस खुशनुमा मौसम से मनुष्य ही नहीं जीव जंतू भी खुश होते हैं। हरे भरे बाग, हरी भरी पहाडियां और हरे भरे खेत खलिहान को देखकर दिल खुश हो जाता है ।

Google source verification

image

Jyoti Sharma

Jun 01, 2023

एक और बात है जो इस मौसम में हम सभी को बहुत पसंद आती है और वह है कोयल की कुहू कुहू की आवाज। कोयल की आवाज इतनी मीठी होती है कि एक बार सुनने के बाद बार बार सुनने का जी चाहता है। इसकी आवाज का हर कोई दीवाना है। हरियाली के इस मौसम में इन दिनों बाग बगीचों में जहां मोर पीहू पीहू की आवाज लगाते है तो कोयल की कुहू कुहू को सुनकर दिल खुश हो जाता है। कोयल की बोली को सुनकर अहसास हो जाता है कि बरसात आने वाली है। इन दिनों शहर के बाला किला, किशनकुंड, मोतीडूंगरी, बायोडायवरसिटी पार्क के अलावा जैसी हरि याली वाली जगह पर कोयल की कुहू कुहू की बोली सुनकर मन आनंद से भर जाता है।