एक और बात है जो इस मौसम में हम सभी को बहुत पसंद आती है और वह है कोयल की कुहू कुहू की आवाज। कोयल की आवाज इतनी मीठी होती है कि एक बार सुनने के बाद बार बार सुनने का जी चाहता है। इसकी आवाज का हर कोई दीवाना है। हरियाली के इस मौसम में इन दिनों बाग बगीचों में जहां मोर पीहू पीहू की आवाज लगाते है तो कोयल की कुहू कुहू को सुनकर दिल खुश हो जाता है। कोयल की बोली को सुनकर अहसास हो जाता है कि बरसात आने वाली है। इन दिनों शहर के बाला किला, किशनकुंड, मोतीडूंगरी, बायोडायवरसिटी पार्क के अलावा जैसी हरि याली वाली जगह पर कोयल की कुहू कुहू की बोली सुनकर मन आनंद से भर जाता है।