राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत, वीडियो में देखें कांग्रेस की हार की 5 बड़ी वजह
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ताधारी कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूरी उम्मीद थी कि उनकी सरकार फिर से सत्ता में लौटेगी, लेकिन 3 दिसंबर को आए नतीजों में यह साफ हो गया कि 'सत्ता की कुर्सी' पर कौन सी पार्टी बैठेगी। 200 में से 199 सीटों के लिए हुए मतदान में भाजपा को जहां 115 सीटें मिली, तो कांग्रेस महज 69 सीटों पर सिमट कर रह गई। वीडियो में देखें कांग्रेस के हार के 5 प्रमुख कारण।