20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग बच्चों की खुशी में सहभागी बना राजस्थान पत्रिका, मनाया राखी महोत्सव

राजस्थानी समाज की महिलाओं ने दिव्यांग बच्चों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र

2 min read
Google source verification
Rajasthan Patrika - Rakhi Mahotsav

अखिल भारतीय राजस्थानी युवा मंच हुब्बल्ली के अध्यक्ष रमेश बाफना मोकलसर राखी महोत्सव में शामिल हुए। सुरेखा बाफना एक दिव्यांग बच्चे को राखी बांधते हुए जिसके दोनों हाथ नहीं है।

Rajasthan Patrika - Rakhi Mahotsav

भारतीय जैन संघठना हुब्बल्ली के अध्यक्ष प्रकाश कवाड़ आसोतरा, लायंस क्लब ऑफ हुब्बल्ली परिवार की पूर्व सचिव रेखा कवाड़ एवं धनवन्ती देवी कवाड़ ने दिव्यांगों को राखी बांधी।

Rajasthan Patrika - Rakhi Mahotsav

सुशीला बाफना दिव्यांग बच्चे को राखी बांधते हुए।

Rajasthan Patrika - Rakhi Mahotsav

सिवाना बहू मंडल की सदस्य संचल मेहता बच्चों को उपहार देते हुए।

Rajasthan Patrika - Rakhi Mahotsav

राजपूज समाज के अध्यक्ष पर्बतसिंह खींची ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिव्यांग बच्चों के बीच राखी का पर्व मनाया।

Rajasthan Patrika - Rakhi Mahotsav

सांवलाराम पटेल दाखा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिव्यांग बच्चों को राखी बांधीं।

Rajasthan Patrika - Rakhi Mahotsav

कांतिलाल ओडवाड़ा परिवार के सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों को राखियां बांधीं।