16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nathi ka Bada के बाद अब Rajasthan Politics में ‘मंत्री जी की कोठी’ चर्चा में, भिड़े दो दिग्‍गज

Rajasthan Politics: भाजपा-कांग्रेस के दो दिग्‍गजों में शुरू हुआ Twitter War, चूरू के वायरल वीडियो पर कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष डोटासरा का नेता प्रतिपक्ष पर हमला, राठौड़ ने किया पलटवार

2 min read
Google source verification
dotasara and rathore

Nathi ka Bada के बाद अब Rajasthan Politics में 'मंत्री जी की कोठी' चर्चा में, भिड़े दो दिग्‍गज

जयपुर। राजस्‍थान की राजनीति में नाथी का बाड़ा़ (Nathi ka Bada) के बाद अब 'मंत्री जी की कोठी' (Mantriji ki Kothi) पर चर्चा शुरू हो गई है। मंत्रीजी की कोठी पर राजस्‍थान के दो दिग्‍गज नेताओं में Twitter War भी शुरू हो गया है। ये दिग्‍गज हैं कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोविन्‍द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष राजेन्‍द्र राठौड़। डोटासरा ने जहां मंत्रीजी की कोठी पर राठौड़ पर हमला किया तो वहीं उन्‍होंने तत्‍काल नाथी का बाड़ा से पलटवार किया।

इस पूरे विवाद की शुुरुआत हुई सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो से। चूरू के इस वीडियो में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी रो रहा है। पुलिसकर्मी रोते हुए कह रहा है कि: वह एक पाइंट पर खड़ा था। वहां एक बस के आगे एक कार थी, जिसके चलते जाम की स्थिति बनी हुई थी। पुलिसकर्मी ने कार चालक को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो युवक उससे अभद्रता करने लगा। युवक ने युवक ने उसे मंत्री जी की कोठी पर आने व तबादला कराने की धमकी दी। जिससे परेशान यातायात पुलिसकर्मी की मौके पर रूलाई फूट पड़ी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पीसीसी अध्‍यक्ष डोटासरा ने राठौड़ को घेरते हुए ट्वीट करते हुए लिखा: राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता व पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर ज़ुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप? कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अपनी कोठी बुलवाने की बजाय आपको चाहिए कि अपने उदंड कार्यकर्ताओं के कान पकड़ के थाने लाओ।

जवाब में राठौड़ ने लिखा: ये नाथी का बाड़ा नहीं है
डाेेटासरा पर पलटवार करते हुए राजेन्‍द्र राठौड़ ने लिखा: डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यव्हार की घटना कब व किसके द्वारा कारित की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है।

यहां देखें पुलिसकर्मी का वायरल वीडियो-