– राजधानी जयपुर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम का मिजाज ठंडा
जयपुर। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज ठंडा बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुलाबी नगर में धूप-छांव की िस्थति बनी हुई है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज ठंडा नजर आया। हालांकि धूप निकली, लेकिन हल्की ठंडी हवाओं से मौसम हल्का सर्द नजर आया। राजधानी जयपुर के अलावा भरतपुर संभाग में भी मौसम का मिजाज ठंडा नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों व जम्मू-कश्मीर व हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फवारी से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। इससे प्रदेश के कुछ जिलों में ठंडक बढ़ गई है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में तापमान लगातार चढ़ने से मौसम का मिजाज लगातार गर्म बना हुआ है। वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में भी मौसम का मिजाज हल्का ठंडा नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन-चार दिन मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। इसके बाद गर्मी का दौर शुरू होगा। आज सवेरे राजधानी जयपुर में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है।