20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

Video: Karnataka Bandh: राजस्थानी समाज ने किया कर्नाटक बंद का समर्थन, निकाला जुलूस

बंद रहे व्यावसायिक प्रतिष्ठान

Google source verification

मैसूरु. कावेरी जल विवाद को लेकर कई संगठनों की ओर से आहूत कर्नाटक बंद का समर्थन करते हुए सर्व राजस्थानी समाज, मैसूरु ने शुक्रवार को व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा। समाज ने गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। हाथों में कर्नाटक ध्वज थाम कर एक विशाल विरोध रैली निकाली। भारत माता, कावेरी व कर्नाटक माता के जयकारे लगाते हुए मैसूरु जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर एडीसी शिवराज को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर भेरुमल राठोड़, बुधमल बाघमार, प्रकाश दक रॉयल, महावीर खाबिया, महावीर गादिया, प्रवीण हरण, अब्बाराम मुलेवा, पृथ्वी सिंह चांदावत, कांतिलाल माली, बगदाराम मावर,सुनील पुरोहित, सहित बड़ी संख्या में सर्व राजस्थानी समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।