ग्राम पंचायत मानासर क्षेत्र केे कई गांवों व ढाणियों में निर्मित बस स्टैण्ड भवन क्षतिग्रस्त होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गए हैै, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।
जैसलमेर/फलसूण्ड. ग्राम पंचायत मानासर क्षेत्र केे कई गांवों व ढाणियों में निर्मित बस स्टैण्ड भवन क्षतिग्रस्त होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गए हैै, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत की ओर से वर्षों पूर्व कालमा भीलों की ढाणी, मेघवालों की ढाणी, नींबड़ीपाना में बस स्टैण्ड भवनों का निर्माण करवाया गया था। निर्माण के बाद एक बार भी मरम्मत नहीं किए जाने के कारण बस स्टैण्ड भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है और जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गए है। ऐसे में इनके कभी भी ध्वस्त हो जाने तथा किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके ग्राम पंचायत की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लगाई प्याऊ
पोकरण. क्षेत्र के फलसूण्ड गांव में भीषण गर्मी के दौरान आम राहगीरों की सुविधा के लिए जोधपुर रोड पर प्याऊ का निर्माण किया गया। गौरतलब है कि इन दिनों वैशाख माह में भीषण गर्मी के दौरान आमजन को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। जिससे उन्हें खासी परेशानी होती है। इसी को लेकर प्रहलादसिंह घेवड़ा, डूंगरराम, साजन गोदारा, मोहन सारण, जूंजारसिंह की ओर से यहां प्याऊ का निर्माण करवाया गया। जिसे गुरुवार को शुरू किया गया। प्याऊ का निर्माण होने से राहगीरोंं को शीतल पेयजल की सुविधा मिली है।