
कोरोना पॉजिटिव के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसकी चपेट में अब सरकारी कार्मिक भी भी आ रहे हैं। डॉक्टर, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के बाद अब कोरोना दूसरे सरकारी विभागों में पहुंच गया है।
जयपुर/सिंवारमोड. कोरोना पॉजिटिव के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसकी चपेट में अब सरकारी कार्मिक भी भी आ रहे हैं। डॉक्टर, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के बाद अब कोरोना दूसरे सरकारी विभागों में पहुंच गया है। ताजा मामला जयपुर के सिरसी गांव के एक रोडवेज कर्मचारी का है जो कोरोना पॉजिटिव निकला है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कर्मचारी की ड्यूटी सिंधी कैंप बस डिपो में लगी थी। वहां पर भी दहशत का माहौल है। सिरसी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. तरुण अरोड़ा ने यह जानकारी दी है। मामला भांकरोटा थाना इलाके का है।
इधर चौमूं में दूसरा मामला आया पॉजिटिव मामला
चौमूं. सरकार के अनलॉक किए जाने के बाद चौमंू शहर में एक शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को जयपुर के जनाना अस्पताल में कार्यरत एक नर्सिंगकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आ गया। कोरोना पॉजिटिव नर्सिंगकर्मी में जयपुर में भर्ती करवाया गया। चिकित्सा टीम ने परिजनों व आस-पास के २७ जनों को होम क्वारंटीन किया है। पुलिस ने रास्ते सील कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार वार्ड ३४ की अहीरों की ढाणी निवासी एक व्यक्ति जयपुर के जनाना अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के पद पर कार्यरत है। वह खुद के निजी वाहन से रोजाना जयपुर से चौमूं तक आ-जा रहा था। ड्यूटी से आने पर घर में घुसने से पहले नहाना-धोना कर रहा था। इतना ही नहीं, घर में भी अलग कमरे में रहता था। चिकित्सा विभाग की टीम ने ३ जून की जांच की थी, जो नेगेटिव आई। इसके बाद ६ जून को जांच के लिए नमूने लिए गए थे। मंगलवार को रोजाना की तरह वह ड्यूटी के लिए जयपुर चला गया था। इसी दौरान आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
कस्बे में पॉजिटिव का पहला मामला
खेजरोली. कस्बे के कुमावतों के मोहल्ले में 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आई। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को घर पर आइसोलेट कर युवक को क्वारंटीन सेंटर भेजा। युवक के करीब डेढ़ महीने से किडनी में इंफेक्शन था। जयपुर के एसएमएस इलाज चल रहा था। सोमवार को एसएमएस के नेफ्रोलॉजी विभाग में जांच होनी थी, लेकिन जांच करने से पहले चिकित्सकों ने कोरोना जांच की, जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद प्रशासन मं हड़कंप मच गया है। सूचना पर नायब तहसीलदार भेरूराम कुमावत, चौकी प्रभारी नेमीचंद शर्मा आदि ने मौके पर पहुंचकर युवक को क्वारंटीन सेंटर भेजा। जानकारी में सामने आया कि युवक मंगलवार सुबह ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेजरोली, मेडिकल स्टोर, सब्जी वालों की दुकान व किराना स्टोर पर जाकर आया था। पुलिस जानकारी जुटाकर संबंधित लोगों को आइसोलेट करने का प्रबंध कर रही है। पंचायत व चिकित्सा टीम ने युवक के परिवार के 11 सदस्यों को 14 दिन के लिए बाहर नहीं जाने के लिए पाबंद किया है। वहीं पंचायत ने नगर पालिका से सेनेटाइज गाड़ी मंगवा कर मोहल्ले को सेनेटाइज करवा दिया। युवक के घर जाने वाले रास्ते को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया।
Published on:
10 Jun 2020 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबगरू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
