
पायलट ने फिर लगाया अपनी सरकार पर निशाना, कहा: सात करोड़ जनता ने एक व्यक्ति को नहीं पार्टी को है चुना
जयपुर। उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की सात करोड़ जनता ने किसी एक व्यक्ति को नहीं चुना है। उन्होंने कांग्रेस को चुना है। पायलट शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे।
पायलट ने कहा कि सरकार चलाना, सरकार की प्रफोमेंस हम सबकी जिम्मेदारी हैं। यह किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है। अगर हमारी टीम के किसी सदस्य को परेशानी या दिक्कत है तो उसका समय रहते ही निराकरण करना आवश्यक है, क्योंकि जवाबदेही हमारी कांग्रेस सरकार की है। जनता ने किसी एक व्यक्ति को नहीं, कांग्रेस पार्टी को चुना है। पार्टी ने मंत्री और नेता बनाए हैं। इसलिए सात करोड़ राजस्थान के लोग चाहते हैं कि एक अच्छी सरकार मिले।
उन्होंने कहा कि जो काम पिछली भाजपा सरकार में नहीं हो पाए थे उनका हमने पूरा करने का वादा किया है। हमने कर्जमाफी की बात की है, हमने बेरोजगारों को भत्ता देने को कहा है। इसके अलावा अनेक ऐसी बातें है जो हमने घोषणा पत्र में कही थी। हम उन पर काम कर रहे हैं। अगर कहीं कमी होगी तो उसे ठीक किया जाएगा। यह सबकी जिम्मेदारी है, अगर टीम के किसी सदस्य को दिक्कत आती है तो उसका संज्ञान लेकर प्रदेश सरकार को तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पायलट पर हमले की निन्दा
पायलट ने रालोपा के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि एक चुने हुए सांसद पर हमला होना निंदनीय है और पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है। ऐसे मामले की सभी को निंदा भी करनी चाहिए। साथ ही ऐसा दुबारा ना हो यह है हम सबकी जिम्मेदारी है और सभी राजनेताओं को सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस की जिम्मेदारी है।
ISRO के वैज्ञानिकों को दी बधाई
पायलट ने इसरो के संचार उपग्रह जीसैट-30 ( Telecommunication satellite GSAT-30 ) को शुक्रवार तड़के सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने पर वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा : ISRO के समस्त वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को उच्च शक्ति संचार उपग्रह GSAT30 के सफल प्रक्षेपण पर हार्दिक बधाई| आपकी इस उपलब्धि पर पूरे राष्ट्र को गर्व है| यह उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाली टेलीविजन, दूरसंचार एवं प्रसारण सेवाएं मुहैया कराएगा, जिससे देश की संचार व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।
Published on:
17 Jan 2020 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
