
Second list of promoter promoted from constable released, he was promoted
बीना. पुलिस विभाग में लंबे समय से पदोन्नति की आस लगाए बैठे कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जा रहा है, जिसमें दस दिन के अंदर ही सागर एसपी ने दूसरी लिस्ट जारी करके 136 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। जिसमें बीना अनुविभाग में कुल 11 आरक्षक, प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए है। जानकारी के अनुसार एसपी अतुल सिंह द्वारा जारी की गई लिस्ट में बीना थाने से कुलदीप यादव, सुरेन्द्र परिहार, सतीश चौकीकर, राजा दांगी, बीडी शिवहरे, खिमलासा से धर्मेन्द्र शर्मा, विनोद कुमार, भानगढ़ से रघुवीर तिवारी, महेन्द्र कुमार, हेतराम, आगासौद से विजय कुमार को पदोन्नत किया गया है। सभी आरक्षकों को एसडीओपी प्रिया गहरवार, थानाप्रभारी कमल निगवाल, खिमलासा थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने लाल फीती लगाई। चूंकि कुछ दिन पहले ही एक लिस्ट आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत करने की निकाली गई थी, जिसके बाद यह उम्मीद अभी लगभग खत्म थी कि कुछ और समय तक लिस्ट निकाली जाएगी, लेकिन अचानक पदोन्नत की लिस्ट जारी होने से आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने पुलिसकर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
Published on:
18 Mar 2021 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
